Logo
Noida Police: नोएडा में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर 'ऑपरेशन तलाश' चलाकर 1000 से अधिक अपराधियों का सत्यापन किया, जिसमें से 149 अपराधी सक्रिय पाए गए। इन सक्रिय अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की योजना भी बनाई गई है।

Noida Police: नोएडा में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने 'ऑपरेशन तलाश' चलाया। जो रविवार रात 12 बजे खत्म हो गया। इस ऑपरेशन के दौरान नोएडा जोन के 9 पुलिस थानों ने 1000 अपराधियों का सत्यापन किया। इसमें से 149 के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई। यह अभियान सेंट्रल और ग्रेटर नोएडा जोन में भी बड़े स्तर पर चलाया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कई बार ठंड बढ़ने के साथ चोरी और अन्य अपराधों की वारदात भी बढ़ जाती हैं। इसे रोकने के लिए नोएडा पुलिस कमिश्नर के आदेश पर चार दिवसीय अभियान चलाया गया था। यह ऑपरेशन पिछले पांच वर्षों में हुई चोरी और अन्य अपराधों की जानकारी जुटाने और इसमें शामिल बदमाशों की सक्रियता का ब्योरा जुटाने के लिए चलाया गया है।

1000 से अधिक संदिग्धों का सत्यापन

इस अभियान के दौरान नोएडा पुलिस ने 1000 से अधिक अपराधियों का सत्यापन किया, जिसमे पाया गया कि 566 अपराधी अन्य जिलों या राज्य से संबंधित हैं। पुलिस ने इन अपराधियों की जानकारी उनसे संबंधित राज्य और थाने को भेज दी है। इसके अलावा 149 बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है, जो वर्तमान समय में भी अपराध में सक्रिय हैं।  

हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस की सख्त नजर

इस ऑपरेशन को बारे में जानकारी देते हुए एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि अन्य जनपदों से नोएडा में रहने वाले हिस्ट्रीशीटरों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने न केवल अपराधियों का सत्यापन किया, बल्कि उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी भी जुटाई। इस कदम से पुलिस का मकसद है कि अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाए और गैर कानूनी कार्यों पर रोक लगाई जाए।

हर जोन में अपराधियों पर कसा जाएगा शिकंजा

पुलिस कमिश्नरेट से मिली जानकारी के मुताबिक इस ऑपरेशन में पुलिस ने बहुत से अपराधियों की गतिविधियों को ट्रैक किया और उनसे संबंधित जानकारी अपराधियों से संबंधित जिला और राज्य को भेजी जा रही है। बताया जा रहा कि यह ऑपरेशन आगे भी जारी रखा जाएगा और सभी जोन में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का लक्ष्य है कि नोएडा में अपराध के उद्देश्य से घूम रहे अपराधियों पर लगाम लगाई जाए।

ये भी पढ़ें: Shilpi Murder Case: नोएडा पुलिस ने 150 पन्नों की चार्जशीट की दाखिल, चार साल के बच्चे समेत 27 लोग बने गवाह

5379487