Noida STF Encounter: नोएडा स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट की थाना मुंडाली मेरठ क्षेत्र बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें हरियाणा का एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि एनकाउंटर में ढेर हुए बदमाश की पहचान जीतू उर्फ जितेंद्र के रूप में हुई है, जो कि सिवान थाना आसौंदा जिला झज्जर हरियाणा का रहने वाला है।
बदमाश पर 1 लाख का था इनाम
दरअसल, साल 2023 में जीतू को गाजियाबाद से थाना टीला मोड़ के हत्या के केस में आरोपी था, जो कि फरार हो गया था। उसके ऊपर एक लाख का ईनाम भी रखा गया था। इतना ही नहीं, साल 2016 में जीतू ने झज्जर में एक डबल मर्डर भी किया था, जिसके चलते उसे आजीवन कारावास की सजा मिली थी। बता दें कि इस दोहरे हत्याकांड के मुकदमे में जीतू 2023 में पैरोल पर बाहर आया था, लेकिन वह पैरोल जम्प करके फरार हो गया था। इसके बाद उसने सुपारी लेकर थाना तिलामोड़ गाजियाबाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस समय से ही अपराधी जीतू फरार चल रहा था।
#BREAKING: Noida STF engaged in an encounter in Mundali, leaving gangster Jitendra alias Jeetu seriously injured. He has been hospitalized. A wanted criminal from Jhajjar, Haryana, Jeetu had a ₹1 lakh bounty for a 2023 Ghaziabad murder. Convicted in a 2016 double murder, he… pic.twitter.com/BSPlZSX0Nm
— IANS (@ians_india) February 26, 2025
बिश्नोई गैंग से भी जुड़ा था जीतू
डबल मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा मिलने पर जीतू काफी समय तक जेल में रहा था। इस दौरान वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आ गया। इसके बाद जब वह पैरोल से फरार हुआ, तो फिर वह बिश्नोई गैंग के सदस्यों के साथ काम करने लगा। बता दें कि उसके खिलाफ कई धाराओं में हरियाणा, दिल्ली और गाजियाबाद में कुल 8 केस दर्ज हैं। इनमें से ज्यादातर मामले हरियाणा के झज्जर में दर्ज किए गए हैं।
मंगलवार देर रात को हुई मुठभेड़
नोएडा एसटीएफ की टीम को आरोपी जीतू के लोकेशन के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने 25 फरवरी को देर रात उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी जीतू पुलिस के बिछाये जाल में फंस गया, जिसके बाद उसने भागने की कोशिश की। इस दौरान जीतू ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग कर दी। फिर एसटीएफ की ओर से जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लग गई। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए पुलिस टीम अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: पटेल नगर में पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, इंस्पेक्टर पर किया था जानलेवा हमला