दिल्ली में अभी तक नई सरकार का गठन नहीं हुआ है। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है। खबरों की मानें, तो दिल्ली सरकार के विभागों में काम करने वाले नॉन ऑफिशियल स्टाफ को नौकरी से हटाया जा सकता है। इसके लिए मुख्य सचिव की ओर से नोटिस जारी किया गया है और दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों से कहा गया है कि सभी नॉन ऑफिशियल की लिस्ट बनाकर जल्द से जल्द सौंपी जाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की सरकार में अलग-अलग विभागों में कई तरह के नॉन ऑफिशियल स्टाफ की नियुक्ति की गई थी, जिसे लेकर यह नोटिस जारी किया गया है। खबरों की मानें, तो दिल्ली में नई सरकार के बनते के साथ ही दिल्ली सरकार में कार्यरत इन सभी लोगों की नौकरी जा सकती है।
हालांकि, अभी इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा करें।
बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी सत्ता से बाहर हो गई है। अगले हफ्ते दिल्ली में बीजेपी नई सरकार का गठन हो सकती है। इसके बाद दिल्ली के नए सीएम की ओर से कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। हालांकि, दिल्ली का नया सीएम कौन होगा। इसके लिए बीजेपी में मंथन जारी है।