Logo
Tushar Dedha Dusu: रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी इस मामले को उठाते हुए तुषार डेढ़ा को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है। उधर, तुषार ने सभी आरोपों को खारिज किया है।

Tushar Dedha News: दिल्ली विश्वविद्यालय स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) के प्रेजिडेंट तुषार डेढ़ा मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। उन पर NSUI ने आरोप लगाया है कि उन्होंने फर्जी मार्कशीट बनाकर एबीवीपी से टिकट लेकर 2023 का डूसू चुनाव लड़ा और डूसू प्रेजिडेंट बने। डूसू में एनएसयूआई के वाइस प्रेजिडेंट अभि दहिया ने यह शिकायत दी है। रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी इस मामले को उठाते हुए तुषार डेढ़ा को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है। हालांकि, तुषार डेढ़ा ने फर्जी मार्कशीट की बात से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि यह आरोप बिल्कुल गलत है।

एनएसयूआई ने लगाया आरोप 

दरअसल, डूसू प्रेजिडेंट तुषार डेढा ने सीबीएसई और यूपी बोर्ड से एक साल में दो बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास की है। उनकी दोनों मार्कशीट सामने भी आई है। एनएसयूआई ने डेढा की मार्कशीट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा कर लिखा कि तुषार डेढा ने डीयू में दाखिला लेने के लिए फेक मार्कशीट का इस्तेमाल किया था। NSUI द्वारा साझा की गई दोनों मार्कशीट में साल 2016 दर्ज है। हालांकि, एनएसयूआई के इन आरोपों के बीच तुषार डेढा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने एनएसयूआई के द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को खारिज किया है। 

आरोपों पर क्या बोले तुषाक डेढ़ा

डूसू प्रेजिडेंट तुषार डेढ़ा ने इन आरोपों पर कहा कि मैंने दो बोर्ड से 12वीं की है। यूपी में रहकर यूपी बोर्ड से और दूसरा दिल्ली में सीबीएसई बोर्ड से। मैं यूपी में उस दौरान अपने मामा के घर में रहता था इसलिए मैंने वहां दाखिला लेकर पढ़ाई की। हालांकि, फिर मैं दिल्ली आया तो सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई की। जहां तक 75% अटेंडेंस की शर्त का सवाल है, तो इस पर स्कूल छूट दे सकता है। तुषार ने कहा कि शिकायत में फ्रॉड शब्द का इस्तेमाल किया है और मैं अपने संगठन से विचार विमर्श कर इस पर मानहानि का केस करुंगा।

क्या बोले डीयू के कुलपति

तुषाक डेढ़ा के खिलाफ शिकायत पर दिल्ली विश्वविद्लायल के कुलपति प्रो योगेश सिंह ने कहा है कि शुक्रवार शाम को शिकायत मिली है। मामले को चेक किया जाएगा। अगर तथ्य नजर आते हैं, तो जांच होगी। तुषार के खिलाफ अभि दहिया ने शिकायत की है।

ये भी पढ़ें:- स्वाति मालीवाल का केजरीवाल सरकार पर हमला: बोलीं- आदमी चला रहे महिलाओं की हेल्पलाइन

दीपेंद्र हुड्डा बोले- गंभीर मामला

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी इस मामले को उठाते हुए तुषार डेढ़ा को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि, 'बहुत गंभीर मामला हैं। ABVP ने जबरदस्त फ्रॉड करके अध्यक्ष पद अर्जित किया है। तुरंत प्रभाव से दिल्ली विश्विद्यालय छात्र संघ (DUSU) अध्यक्ष को पद से हटाया जाए! यदि नहीं तो हम न्यायपालिका जाएंगे। 

5379487