Delhi Metro Video Women Fight: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। दिल्ली मेट्रों में एक बार फिर से यात्रियों के बीच सीट को लेकर हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाओं के बीच सीट को लेकर हुई बहस ने हाथापाई का रूप ले लिया।
मेट्रो में सीट को लेकर जमकर हुआ विवाद
जो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, उसमें दो महिलाएं एक-दूसरे पर गुस्से में चिल्लाते हुए और धक्का-मुक्की करते हुए दिख रही हैं। मेट्रो में मौजूद लोगों ने दोनों महिलाओं को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं एक-दूसरे के आगे किसी की नहीं सुन रही हैं। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि एक महिला दूसरी महिला के बाल खींचने लगती है, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई शुरु हो जाती है।
ये भी पढ़ें:-Delhi Metro Video: बाल खींचे... थप्पड़ जड़े, दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के बीच दंगल
यह वीडियो किस लाइन का है और किस दिन का है, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे हैं, जो इस घटना की निंदा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर ऐसा व्यवहार करना शर्मनाक है।
पहले भी दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर हुए हैं विवाद
दरअसल, दिल्ली मेट्रो में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर यात्रियों के बीच विवाद पहले भी हुआ है। पिछले कुछ महीनों में ऐसी कई सारी घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अगर हम सितंबर 2023 की बात करें, तो दो पुरुषों के बीच सीट को लेकर हुए विवाद का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया था।