त्योहारी सीजन खत्म हो जाने के बाद भी सब्जियों की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, ऐसे में लोगों की जेब पर काफी ज्यादा फर्क पड़ रहा है। दिवाली से पहले सब्जियों की कीमतों ने लोगों को रुला रखा था लेकिन उम्मीद थी कि त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद सब्जी की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और अब भी लोगों को सब्जियों की महंगाई की मार लगातार झेलनी पड़ रही है।
आम लोगों को रुला रहा प्याज
बता दें कि इन दिनों प्याज की कीमतों ने लोगों को एक बार फिर रुलाना शुरू कर दिया है। पिछले एक सप्ताह के अंदर प्याज के थोक मूल्यों में 10 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़त देखने को मिली, जो आम लोगों तक पहुंचते-पहुंचते लगभग 20 से 30 रुपए प्रति किलो तक महंगा हो जाता है। दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्याज लगभग 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं बाजारों में ये कीमत 60 रुपए प्रति किलो से 80 रुपए प्रति किलो है।
महाराष्ट्र में हो रही बारिश के कारण महंगा हो रहा प्याज
प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह महाराष्ट्र में हो रही बारिश को बताया जा रहा है। हालांकि प्याज विक्रेताओं का कहना है कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में और बढ़त देखने को मिल सकती है। प्याज व्यापारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में हो रही बारिश के कारण रास्ते बाधित हैं और देश में प्याज की अधिकतर सप्लाई नासिक से होती है।
और बढ़ सकती है प्याज की कीमत
इसके कारण प्याज की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं इस मामले में वेजिटेबल ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव अनिल मल्होत्रा का कहना है कि प्याज की नई फसल आने तक कीमतों में और भी बढ़त देखने को मिल सकती है।
मंडियों में कम हुई कीमतें, लेकिन रो रहा आम आदमी
बता दें कि दिवाली से पहले आलू की कीमत 30 से 50 रुपए के बीच बिक रहा था। उस समय आजादपुर मंडी में कीमत 20 से 30 रुपए थी, लेकिन अब मंडियों में आलू की कीमत कम होकर 15 से 25 रुपए हो गई है। इसके बावजूद भी खुदरा बाजार में आलू की कीमत 30 से 50 रुपए प्रति किलो ही बिक रहा है।
इतना ही नहीं आजादपुर मंडी में लौकी, तोरई, भिंडी, शिमला, मिर्च आदि के दामों में गिरावट हुई, लेकिन बाजारों में इनकी कीमत ज्यों की त्यों बनी हुई है। इन दिनों खुदरा बाजारों में आलू 30 से 50 रुपए प्रति किलो, लौकी 30 से 40 रुपए प्रति किलो और गोभी 60 से 80 रुपए प्रति किलो बिक रही है। हालांकि त्योहारी सीजन पर टमाटर की कीमत 80 से 120 रुपए प्रति किलो पहुंच गई थी, जो अभी घटकर 60 से 80 रुपए प्रति किलो हो गई है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली और नोएडा से ज्यादा ठंडा रहेगा गाजियाबाद, हरियाणा में 13 नवंबर तक साफ रहेगा मौसम