Logo
Onion Price: बकरीद से पहले ही प्याज के दामों में 50 फीसदी का उछाल आ गया है। प्याज के साथ-साथ आलू और टमाटर की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है।

Onion Price: देशभर में बकरीद का त्योहार बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के 12वें महीने जुल-हिज्जा के दसवें दिन बकरीद मनाई जाती है। इस प्रकार साल 17 जून को बकरीद मनाई जाएगी, लेकिन बकरीद से पहले आलू, प्याज और टमाटर के दामों में उछाल आ गया।

आलू-प्याज के दामों में आया उछाल

एक महीने में रसोई से जुड़ी चीजों के दामों बढ़ोतरी हो रही है। पहले दूध महंगा हुआ, तेल, प्‍याज, आलू और टमाटर की कीमतों में उछाल दिख रहा है। दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक सप्ताह के दौरान प्याज के दाम में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है।

क्यों बढ़ रहे प्याज के दाम

17 जून को बकरीद मनाई जाएगी। इस प्योहार के समय देश भर में प्यास की मांग अधिक हो जाती है। ऐसे में प्योहार से पहले ही व्यापारी प्याज को स्टॉक करना शुरू कर देते हैं। देश में प्याज की सबसे बड़ी मंडी, नासिक की लासलगांव मंडी में सोमवार को प्याज का औसत थोक 25 से 30 रुपये किलो थी, जबकि 25 मई को यह 17 रुपये प्रति किलोग्राम था। दिल्ली आते-आते इस पर प्रति किलो पांच से सात रुपये का खर्चा जुड़ जाता है।

ऐसे में दिल्ली की आजादपुर मंडी में ही प्याज की कीमत 40 रुपये प्रति किलो हो गई है, जो सामान्य बाजार में कम से कम 50 से 55 रुपये किलो बिकेगी।

आलू और टमाटर के हुए इतने दाम

वहीं, अगर आलू और टमाटर के दामों की बात की जाए तो जून से पहले टमाटर करीब 30-35 रुपये किलो बिक रहा था, जो अब 50 से 60 रुपये किलो तक पहुंच गया है। इसी तरह आलू के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आलू खुदरा बाजार में 30 रुपये प्रति किलो से अधिक बिक रहा है।

5379487