Greater Noida West Eco Village Two Society: दिल्ली से सटे नोएडा वेस्ट के ईको विलेज 2 सोसाइटी में दूषित पानी पीने से 200 से ज्यादा लोग बीमार हो गए है। जिसके चलते महिलाओं और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक साथ इतने लोगों के बीमार होने से सोसाइटी में हड़कंप मच गया है। वहीं इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पानी के सैंपल लिए है।
जानकारी के मुताबिक, सोसाइटी के लोगों ने दूषित पानी के चलते बीमार होने की आशंका जताई है। लोगों का कहना है कि दो दिन पहले ही सोसाइटी की टंकी केमिकल से साफ करवाई थी। ऐसे में पानी की टंकी में केमिकल रह गया, जिससे पानी दूषित हो गया। उस पानी को पीने से लोग बीमार हो गए। इनमें से ज्यादा लोग पेट में दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत कर रहे हैं।
इतने लोगों के एक साथ बीमार होने के बाद सोसाइटी के लोग बाहर से पानी खरीदकर पी रहे हैं। वहीं स्थानीय पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि ईको विलेज-2 सोसाइटी में 50 से ज्यादा लोगों के बीमार होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि वे प्रदूषित पानी की वजह से बीमार हुए है। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल है। एक स्थानीय चिकित्सक ने मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की है।
Also Read: दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली के इन इलाकों में होगी पानी की किल्लत, मेन पाइप लाइन की होगी मरम्मत, देखें प्रभावित होने वाले क्षेत्रों की लिस्ट
रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा खुलासा
खबरों की मानें, तो गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा ने कहा है कि जैसे ही शिकायत मिली तो तुरंत उनकी सोसायटी में पहुंची और पानी के सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही लोगों के बीमार होने के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। हालांकि, बीमार लोगों की वास्तविक संख्या की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।