पहलगाम आतंकी हमला: आप और कांग्रेस ने की निंदा, संदीप दीक्षित बोले- पाकिस्तानी सेना प्रमुख करने लगे दो-राष्ट्र सिद्धांत की बात

Saurabh Bhardwaj, Sanjay Singh and Sandeep Dikshit on Pahalgam Terrorist Attack
X
पहलगाम आतंकी हमले पर बोले सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह और संदीप दीक्षित।
AAP on Pahalgam Terrorist Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 28 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस मामले में आम आदमी पार्टी न कहा कि पीएम को अपनी पॉलिसी के बारे में सोचना चाहिए।

AAP on Pahalgam Terrorist Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों पर हमला किया। इस आतंकवादी हमले में अब तक लगभग 28 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं बड़ी संख्या में पर्यटकों के घायल होने की आशंका है। इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर पर्यटकों और हमले के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। बहुत सी वीडियो में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिजन उनके शव के पास रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं।

पूरा देश इस हमले की निंदा कर रहा है। वहीं पीएम मोदी अपनी सऊदी अरब की यात्रा को बीच में ही छोड़कर वापस आ गए। उन्होंने इस कायराना आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि मरने वालों को न्याय जरूर मिलेगा। अब इस हमले पर आम आदमी पार्टी के नेताओं का भी बयान सामने आ रहा है।

ये भी पढ़ें: Kashmir Terror Attack: एक्शन में PM मोदी; सऊदी अरब से लौटते ही दिल्ली एयरपोर्ट पर बुलाई आपात बैठक

सौरभ भारद्वाज बोले- अपनी नीतियों पर विचार करें पीएम
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये एक का.राना हमला था। आतंकवादियों ने बेकसूर और निहत्थे पर्यटकों पर गोली चलाई। हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं। वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल उठाया कि 'केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया। नोटबंदी की और हर चीज के पीछे ये कहा गया कि ऐसा करने से कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो सकेगा। हालांकि अब तक आतंकवाद खत्म नहीं हुआ।'

उन्होंने आगे कहा कि 'आज भी कश्मीरी पंडित कश्मीर वापस नहीं जा सके। मुझे लगता है कि पीएम मोदी सरकार को इस पर दोबारा विचार करना चाहिए कि उनकी नीति में कहां पर चूक हुई है।' साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी विदेश यात्राओं को कम करना चाहिए और देश के बारे में फिक्र करनी चाहिए।

संजय सिंह ने व्यक्त कीं संवेदनाएं
वहीं पहलगाम में आतंकवादी हमले को लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि 'हमें आतंकवादियों को उनकी ही भाषा में जवाब देना चाहिए। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों और पीड़ित परिवारों के साथ हैं। गृहमंत्री अमित शाह पहलगाम गए हैं।' उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों में ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है। अब तक कश्मीर में जो भी आतंकवादी हमले हुए हैं, कभी कश्मीरियों ने किसी पर्यटक को निशाना नहीं बनाया। ये दरिंदगी भरी हरकत और कायराना हमला एक आतंकवादी हमला है।

आतंकवादी हमले को लेकर बोले संदीप दीक्षित

वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि ये आतंकवादी हमला जम्मू-कश्मीर के इतिहास में सबसे भयानक हमलों में से एक है। ऐसा कुछ बहुत लंबे समय के बाद हुआ है। मेरी गहरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मुझे ये भी उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर सरकार शोक संतप्त परिवारों को सहायता देने के लिए सब कुछ कर रही है।

उन्होंने कहा, 'मैं इस हमले को पाकिस्तानी सेना प्रमुख के उस बयान से जोड़ रहा हूं जो कुछ दिन पहले दिया गया था, जहां उन्होंने अचानक दो-राष्ट्र सिद्धांत की बात शुरू कर दी थी। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से भारत पर हमला बोला था। उन्होंने वहां पर हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा उठाया था। यहां पर भी वही हुआ, आतंकवादी लोगों के पास गए और उनसे धर्म पूछा और उनकी हत्या की। भारत का सबसे बड़ा दुश्मन केवल पाकिस्तान है।

ये भी पढ़ें: 'जाओ मोदी को बता देना': 27 लोगों को गोलियों से भूनने वाले आतंकियों ने कहा; चश्मदीदों ने सुनाई खौफनाक मंजर की आपबीती

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story