दिल्ली के पांडव नगर में सड़क हादसा: मौज मस्ती कर रहे चार दोस्तों में से दो की मौत, दो घायल

Pandav Nagar Road Accident
X
पांडव नगर सड़क हादसा।
Delhi Crime News: दिल्ली के पांडव नगर इलाके में हाइ स्पीड स्कूटी के कारण चार दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए। इनमें से दो की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

Delhi Crime News: पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके के मयूर विहार फेज-1 में बुधवार सुबह एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। इस सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो नाबालिग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मृतकों के शव बुधवार को एलबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।

मौज-मस्ती करने घर से निकले थे युवक

जांच में पता चला है कि बुधवार सुबह चारों दोस्त मौज-मस्ती करने के लिए घर से निकले थे। एक दोस्त अचानक स्कूटी से आया, तो तीन अन्य दोस्त उसके साथ बिना हेलमेट के ही स्कूटी लेकर निकल गए। वे घूमते-घूमते आर्य समाज मंदिर के पास पहुंचे, तो वहां उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और चारों दोस्त हाथ से का शिकार हो गए। इस हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में जारी रहेगी बिजली सब्सिडी: इन चार वर्गों को मिलेगा लाभ, मंत्री आशीष सूद ने विपक्ष पर बोला हमला

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना

इस मामले की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि लड़के बहुत तेज रफ्तार में स्कूटी चला रहे थे। इस बीच उनकी स्कूटी का संतुलन बिगड़ा और वह हादसे का शिकार हो गए। मृतकों की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी 19 वर्षीय अभय और 18 वर्षीय नन्हें के रूप में हुई है। वहीं घायल होने वाले दो युवक नाबालिग हैं। घायल होने वाले युवकों में 17 वर्षीय आदित्य और 17 वर्षीय रोहित है। अस्पताल में उनकी हालत नाजुक बनी है।

दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी

दिल्ली पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह लगभग 6:30 बजे उन्हें हादसे की सूचना मिली थी। उन्होंने फोन कॉल पर बताया गया कि चार युवकों के साथ सड़क हादसा हो गया है। सूचना के बाद पीसीआर वैन से चारों घायलों को एलबीएस अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे हादसे की वजह पता लग सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story