Pandit Dhirendra Shastri: 26 से 30 अप्रैल तक दिल्ली में हनुमंत कथा सुनाएंगे बागेश्वर बाबा, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भी होंगे शामिल

Pandit Dhirendra Shastri in Delhi: देश के जाने-माने कथावाचक और सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए अभियान चलाने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वे बाबा बागेश्वर धाम के नाम से विख्यात हैं। लोग दूर-दराज से उनके मठ में जाकर उनका आशीर्वाद लेते हैं। वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी देश-विदेश की अलग-अलग जगहों पर जाकर हनुमान कथा सुनाते हैं। अब वे एक बार फिर दिल्ली में हनुमान कथा सुनाने आ रहे हैं।
दिल्ली आ रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र शास्त्री दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में श्री हनुमंत कथा सुनाने आ रहे हैं। वे 26 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक दिल्ली में कथा सुनाएंगे। वहीं 25 अप्रैल को कथा से पहले कलश यात्रा निकाली जाएगी। लोग दूर-दराज से आकर कथा सुन सकते हैं। इसके अलावा संस्कार टीवी चैनल, बागेश्वर धाम सरकार के आधिकारिक फेसबुक और यूट्यूब पर कथा का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा, जो लोग दिल्ली नहीं आ सकते, वे घर पर ही लाइव टेलीकास्ट सुन सकते हैं।
25 अप्रैल को कलश यात्रा
बता दें कि 25 अप्रैल को कलश यात्रा का आयोजन होगा। 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रोजाना दोपहर 2 बजे पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा सुनाएंगे। हनुमंत कथा का आयोजन भैरा एन्क्लेव, रेडिसन, डीडीए ग्राउंड, पश्चिम विहार में किया जा रहा है। इसको लेकर दृष्टि एक परिवर्तन की तरफ से आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।
अंजनि पुत्र मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे बागेश्वर बाबा
वहीं हनुमंत कथा सुनाने से पहले 25 अप्रैल को पंडित धीरेंद्र शास्त्री गुरुग्राम जाएंगे। इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार अंजनि पुत्र मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे। गुरुग्राम के अर्बन इस्टेट, सेक्टर 34, गुरुग्राम में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होने वाला है।
ये भी पढ़ें: DEVI Electric Buses: दिल्ली में नई बस सेवा जल्द होगी शुरू, देवी के तहत 330 इलेक्ट्रिक बसों का होगा संचालन
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS