Logo
School Fees Hike: दिल्ली के स्कूलों में फीस बढ़ाने को लेकर डीपीएस द्वारका के बाहर अभिभावकों ने स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं इस मामले में शिक्षा मंत्री ने बयान जारी किया है। 

School Fees Hike: दिल्ली के स्कूलों में फीस बढ़ाने का मामला बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक कई स्कूलों के बाहर बच्चों के अभिभावक बढ़ती फीस से परेशान होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली के द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल के सामने बच्चों के पैरेंट्स ने फीस वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने फीस बढ़ाने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा किया है। 

स्कूलों की बढ़ती फीस को लेकर क्या बोले आशीष सूद

आशीष सूद ने हाल ही में कहा था कि दिल्ली के निजी स्कूलों की फीस वृद्धि को लेकर ऑडिट कराई जाएगी। जहां पर भी मानदंडों का उल्लंघन पाया जाएगा, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि 'दिल्ली के स्कूलों में फीस बढ़ाने के लिए हमें दोषी ठहराया जा रहा है। साल 2004 में सुप्रीम कोर्ट ने मॉडर्न स्कूल मामले में एक आदेश पारित किया था, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली के स्कूलों को फीस बढ़ाने से पहले शिक्षा निदेशालय से अनुमति लेनी होगी। लेकिन 2024 में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली हाईकोर्ट से इस आदेश को खारिज करवा दिया।'

ये भी पढ़ें: Delhi Water Supply: दिल्ली के इस इलाके में पानी की किल्लत का समाधान, दोनों टाइम मिलेगी सप्लाई

भ्रष्टाचार की जांच कराएंगी सीएम

उन्होंने आगे कहा कि 'सीएम रेखा गुप्ता ऐसे भ्रष्टाचार की भी जांच कराएंगी, जहां अंडर-द-टेबल पैसे लिए गए। स्कूलों की जांच के लिए सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में एक समिति बनाई जाएगी, जो सभी स्कूलों की ऑडिट कराएगी। अगर कोई स्कूल किसी मानदंड पर खरा नहीं उतरता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।' 

आतिशी ने सीएम को लिखा पत्र

वहीं सोमवार को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने रेखा गुप्ता को निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी को लेकर एक पत्र लिखा और तत्काल प्रभाव से आदेश जारी करने का आग्रह किया। आतिशी ने रेखा गुप्ता को लिखे पत्र में मांग की कि स्कूलों को मनमानी फीस बढ़ाने से रोकने के लिए सीएम ठोस कदम उठाएं, ताकि कोई भी स्कूल किसी भी गार्जियन से बढ़ी हुई फीस तब तक न वसूलें, जब तक स्कूलों के खातों का ऑडिट न हो जाए। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी: सरकार ने लिया बड़ा फैसला, ऑडिट की तैयारी

CH Govt mp Ad
5379487