DDA में इन पदों पर निकली भर्ती: मिलेगी 50 हजार सैलेरी, ऐसे करें आवेदन

DDA Jobs for Park Manager
X
डीडीए में पार्क मैनेजर के लिए निकली भर्तियां।
DDA Vacancy: डीडीए में पार्क मैनेजर की पोस्ट के लिए भर्ती निकली हैं। इसके लिए अधिकतम उम्र 63 वर्ष रखी गई है। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं, तो इसकी प्रक्रिया और योग्यता जरूर जान लें। 

DDA Vacancy: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने पार्क मैनेजर के लिए वेकेंसी निकाली हैं। इसके तहत कर्मचारियों को एक साल के अनुबंध पर रखा जाएगा। हालांकि बाद में उम्र के हिसाब से इन्हें पांच साल के लिए सेवा विस्तार भी दिया जा सकता है। गौरतलब है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण अपने हरित क्षेत्रों की निगरानी पर फोकस करेगा। इसके लिए सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों की सेवाएं लेने का फैसला लिया गया है। सेवानिवृत्त लोगों को पार्क प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इन कर्मचारियों को हरित क्षेत्र की निगरानी करने के साथ-साथ वहां छोटे-बड़े इवेंट भी आयोजित करवाने होंगे।

बतौर पार्क मैनेजर देंगे सेवा

बता दें कि हाल ही में दिल्ली विकास प्राधिकरण ने कई हरित क्षेत्र बनाए हैं, जिसमें बांसेरा, यमुना वाटिका, द्वारका पार्क आदि शामिल हैं। इन्हीं पार्कों की निगरानी के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बतौर पार्क मैनेजर नियुक्त किया जाएगा। इन्हें एक साल के लिए अनुबंध पर रखा जाएगा। बाद में उनकी उम्र के अनुसार उनकी सेवा पांच साल के लिए बढ़ाई जा सकती है। जानकारी के अनुसार, बड़े पार्कों के लिए दो पार्क प्रबंधक रखे जाएंगे, जो आठ घंटे की शिफ्ट में काम करेंगे।

कौन कर सकता है आवेदन?

दिल्ली विकास प्राधिकरण के अनुसार, पार्क मैनेजर के तौर पर सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, सेवानिवृत्त डिफेंस से रिटायर हो चुके लोग ही पार्क प्रबंधक के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अधिकतम 63 साल की आयु वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। तैनाती के बाद इन लोगों को पार्कों की देखभाल करनी होगी। साथ ही वहां होने वाले इवेंट्स का प्रबंधन संभालना होगा। इस काम के लिए उन्हें महीने के 50 हजार रुपए मिलेंगे।

आवेदकों की योग्यता

  • इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले लोगों को बेसिक कंप्यूटर नॉलेज होना चाहिए।
  • अगर किसी कर्मचारी के खिलाफ विजिलेंस केस, विभागीय जांच या कोई और जांच चल रही है, वे इस आवेदन के लिए योग्य नहीं होंगे।
  • किसी राजनीतिक दल से जुड़े लोग भी इस पोस्ट के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: DDA पर गिरी CBI की गाज: मलबा उठाने के नाम पर घोटाला, सीबीआई ने मारा छापा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story