विकास के एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेगी दिल्ली: बैक गियर का नहीं होगा विकल्प, प्रवेश वर्मा ने किया जनता से वादा
Delhi Politics: दिल्ली बीजेपी मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाया है कि दिल्ली में विकास का ऐसा एक्सप्रेस-वे तैयार होगा, जिसमें विकास की गति में बैक गियर का विकल्प नहीं होगा।;

Delhi Politics: दिल्ली की राजनीति में इन दिनों कैग रिपोर्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है। दिल्ली विधानसभा में पेश कैग रिपोर्ट में आप का भांडा फूट रहा है। सदन में पहले तो आप सरकार में लाई गई नई शराब नीति को लेकर कैग रिपोर्ट पेश किया गया, जिसमें ये दावा किया गया कि दिल्ली सरकार को 2002 करोड़ का नुकसान हुआ है।
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कैग रिपोर्ट पेश की गई। इसमें दावा किया गया कि कोरोना से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार को जितने पैसे मिले थे, आप ने उसे खर्च नहीं किया। इसी बीच सदन में कैग रिपोर्ट की चर्चा के दौरान दिल्ली बीजेपी मंत्री प्रवेश वर्मा ने ना सिर्फ आम आदमी पार्टी पर बरसे हैं, बल्कि दिल्ली की जनता को भी भरोसा दिलाया है।
'विकसित दिल्ली का सपना होगा साकार'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं PWD मंत्री होने के नाते दिल्ली वासियों को आश्वस्त करता हूं कि हम भाजपा के सुपर 48 सदस्य, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली में विकास का ऐसा एक्सप्रेस-वे बनाएंगे, जहां कोई यू-टर्न नहीं होगा और ना ही कोई गड्ढा। हमारी सरकार में सिर्फ विकसित भारत और विकसित दिल्ली का सपना होगा।
मैं PWD मंत्री होने के नाते दिल्ली वासियों को आश्वस्त करता हूँ कि हम भाजपा के Super 48 सदस्य, विकास पुरुष आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्रीमती @gupta_rekha जी के नेतृत्व में दिल्ली में विकास का ऐसा Expressway बनाएंगे जहां पर ना कोई… pic.twitter.com/LvK5IxQOT6
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) March 1, 2025
'मूलभूत जरूरत भी पूरी नहीं कर सकी आप'
प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि दिल्ली की लाखों जनता अनधिकृत कॉलोनियों में रहते हैं, जहां मूलभूत जरूरत, जैसे बिजली, पानी, सीवर और पक्की सड़कों का भी अभाव रहा है। कांग्रेस और आप इन मुद्दों पर सिर्फ राजनीति करती रही, जबकि जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए कुछ नहीं किया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पीएम उदय योजना' के तहत एक झटके में इन समस्याओं का हल दे दिया। पहले इन कॉलोनियों के लोग इसी डर में जीते थे कि कभी भी उन्हें हटाया जा सकता है, लेकिन पीएम मोदी ने सभी को मालिकाना हक दिया है।
दिल्ली में अवैध रूप से बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के अरविंद केजरीवाल ने फर्जी राशन कार्ड बनवाये थे, अब हमारी सरकार उनकी न केवल जांच करेगी बल्कि उन्हें केंसिल करके दिल्ली वासियों के लिए नए राशन कार्ड भी बनाएंगे-श्री @p_sahibsingh pic.twitter.com/C3jDSoGD45
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) March 1, 2025
'आप ने किए घोटाले पर घोटाले'
बीजेपी नेता ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की विकास के लिए लगातार प्रयत्न कर रहे थे, दूसरी ओर केजरीवाल लूटने का काम कर रहे थे। केजरीवाल घोटाले पर घोटाले कर रहे थे, शराब घोटाले, बस घोटाले, क्लासरूम घोटाले से लेकर स्वास्थ्य विभाग में भी केजरीवाल ने घोटाले किए। अब दिल्ली में हर क्षेत्र में विकास होगा। हमारा मकसद सिर्फ सरकार चलाना नहीं है, बल्कि दिल्ली को एक विश्वस्तरीय शहर बनाना है।
ये भी पढ़ें:- CM Rekha Gupta: विधानसभा में रेखा गुप्ता ने 'आप' ट्रोलर्स को दिया जवाब, बोलीं- बनिए की बेटी हूं, पैसा तो...