Pension Scheme: दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी, रुकी हुई पेंशन फिर से हुई शुरू, जानें कितने रुपये मिलेंगे

Delhi Senior Citizen Pension Scheme : दिल्ली की मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया है। आतिशी ने कहा कि जो बुजुर्ग पिछले पांच महीने से अपनी वृद्धावस्था पेंशन (Senior Citizen Pension) का इंतजार कर रहे थे, उनके खाते में फिर से पेंशन भेजना शुरू कर दिया है। इसकी जानकारी आतिशी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी है।
दरअसल, दिल्ली सरकारी की मंत्री ने एक बार फिर बीजेपी सरकार निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने दिल्ली के करीब एक लाख बुजुर्गों की पेंशन रोक दी थी। पिछले पांच महीने से बुजुर्ग अपनी पेंशन को लेकर काफी परेशान थे। उन्होंने लिखा कि उन्हें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि केजरीवाल सरकार ने बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन को फिर से शुरू करा दिया है। इसके चलते बुजुर्गों के खातों में पांच महीने की पेंशन जानी भी शुरू हो गई है।
दिल्ली के बुजुर्गों के लिए खुश ख़बरी!
— Atishi (@AtishiAAP) August 23, 2024
पिछले 5 महीनों से भाजपा की केंद्र सरकार ने दिल्ली के 1 लाख बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन रोकी हुई थी। बुज़ुर्ग बहुत परेशान थे।
मुझे बताते हुए ख़ुशी है कि केजरीवाल सरकार ने लड़-लड़ कर बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन को शुरू करवा दिया है।…
क्या है दिल्ली सरकार की पेंशन योजना
बता दें कि दिल्ली में पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को पेंशन दी जाती है। यह पेंशन उन लोगों को मिलती है। जिनकी परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है। इस योजना के तहत 60- 69 साल के लाभार्थी को हर महीने 2 हजार रुपये दिए जाते हैं। वहीं एससी/एसटी/अल्पसंख्यक कैटेगरी के लिए अतिरिक्त 500 रुपये प्रति हर महीने दिए जाते है। इसके अलावा 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के व्यक्ति को 2,500 रुपये हर महीने दिए जाते है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS