Delhi Ramlila News: नवरात्रि का समय चल रहा है, इसको लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। दशहरा त्योहार हिन्दू धर्म के लिए सबसे पवित्र और सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। हर साल नवरात्रि में गली-नुक्कड़ों पर रामलीला का आयोजन किया जाता है, माता की चौकी लगती है, जहां श्रद्धालु इकट्ठे होते हैं और इस नाट्य कला का आनंद लेते हैं। दिल्ली के शाहदरा में भी हर साल की तरह इस साल भी रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन बीती रात इस रामलीला के दौरान बड़ा हादसा हो गया। रामलीला के दौरान ही मंच पर भगवान राम का किरदार निभा रहे शख्स को अचानक हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई।
मंच पर कैसे हुआ हादसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार रात शाहदरा में रामलीला का आयोजन किया जा रहा था। यहां सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ इकट्ठी थी, जो इस नाट्य कला का तुल्फ उठा रहे थे। इस रामलीला में भगवान राम का किरदार विश्वकर्मा नगर निवासी सुशील कौशिक निभा रहे थे। इस कार्यक्रम के बीच ही सुशील कौशिक के सीने में अचानक दर्द होने लगा। वह दर्द से कराहते हुए सीने पर हाथ रखकर मंच के पीछे गए। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि उन्हें अचानक क्या हो गया।
प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था सुशील
सुशील कौशिक को आनन-फानन में आनंद विहार के कैलाश दीपक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शख्स की उम्र 45 साल बताई जा रही है, वह एक प्रॉपर्टी डीलर थे, जो रामलीला में राम का किरदार निभा रहे थे। उनके पिता लेफ्टिनेंट एसके कौशिक थे। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती पूछताछ के मुताबिक ऐसा अनुमान है कि शख्स की मौत हार्ट अटैक से हुई है, हालांकि मामले की गहनता से जांच की जाएगी।
Delhi anand vihar
— Bhambrisahil94🇮🇳 (@Bhambrisahil941) October 6, 2024
Sushil Kaushik 45 years died while performing role of Shri Ram in Ramleela.
Jai Shri Ramleela Vishwakarma Nagar
Sushil Kaushik was a property dealer.
He became unconscious while performing in Ramleela & shifted to Kailash Deepak Hospital, Anand Vihar. pic.twitter.com/sl8SulXlYp
25 वर्षों से निभा रहा था राम का किरदार
इस रामलीला का आयोजन जय श्री रामलीला कमेटी झिलमिल के द्वारा किया जा रहा था। कमेटी ने एक बयान में कहा कि हमारे भाई पिछले 25 वर्षों से रामलीला में राम का रोल अदा कर रहे थे, लेकिन हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। आज शाहदरा के ज्वाला नगर श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- शादी के डर से झारखंड से भागकर दिल्ली आई थी किशोरी, जिस महिला पर किया भरोसा उसी के साथ रहने वाले शख्स ने किया रेप