नोएडा में लगने जा रहा पेट्स कार्निवल 2025: रैंप पर वॉक कर जलवा बिखेरेंगे डॉग्स, विदेशी जज करेंगे सम्मानित

Pets Carnival 2025: आपने अब तक बहुत से रैंप वॉक देखे होंगे, जहां पर मॉडल्स और बच्चे रैंप वॉक करते नजर आए होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि नोएडा में डॉग्स का रैंप वॉक होने जा रहा है। जी हां नोएडा के सेक्टर 33 में पेट्स कार्निवल-2025 का आयोजन किया जा रहा है। 9 फरवरी की सुबह से पेट्स कार्निवल का आयोजन होगा। इस कार्निवल में 12 अंतर्राष्ट्रीय जज टॉप-12 डॉग्स का चयन कर उन्हें सम्मानित करेंगे।
कब होगा पेट्स कार्निवल 2025
बता दें कि 9 फरवरी को सेक्टर-33 में नोएडा अथॉरिटी की तरफ से पेट्स कार्निवल-2025 का आयोजन किया जा रहा है। ये कार्निवल सुबह 10 बजे से रात के 9 बजे तक चलेगा। इस कार्निवल में 35 नस्ल के 250 से ज्यादा डॉग्स रैंप वॉक करेंगे। इन 250 डॉग्स में मुकाबला होगा और इनमें से रैंप वॉक के बाद 12 डॉग्स को चुनकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इन डॉग्स का चयन करने के लिए तीन अंतर्राष्ट्रीय जज आएंगे। इनमें फेमस जज विक्टोरिया जेवेनको (चेक गणराज्य), जर्मनी से फिलिप एडिक और यूक्रेन से ओल्गा खमेल स्काया शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: इंडिया गेट पर लगेगा विंटेज कार और बाइक्स का मेला, नोट कर लें तारीखों से लेकर फ्री टिकट तक पूरी डिटेल्स
डॉग्स और उनके लिए बनाया गया रनवे होगा आकर्षण का केंद्र
यह कार्निवल नोएडा अथॉरिटी के सहयोग से श्यमा मेहता की निगरानी में होगा। कार्निवल का मुख्य आकर्षण डॉग्स होंगे और उनके लिए बनाया गया रनवे होगा, जिस पर डॉग रैंप वॉक करेंगे। इस समारोह में चाइल्ड बेस्ट डॉग हैंडलर भी शामिल होंगे, जिनकी उम्र 14 साल से 18 साल के बीच होगी। बेस्ट लेडी डॉग हैंडलर भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी।
पेट एडॉप्शन ड्राइव से डॉग्स को इंस्टेंट गोद ले सकेंगे
साथ ही 10 कंपनियों को यहां पर स्टॉल्स लगाने के लिए परमिशन दी गई है। नोएडा अथॉरिटी की तरफ से कहा गया है कि कोई भी डॉग मालिक इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए www.pet-roll.com पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। यहां डॉग शो के साथ-साथ पेट्स ग्रूमिंग और ट्रेनिंग का भी प्रदर्शन किया जाएगा। यहां 10 फेमस फूड कंपनियां भी स्टॉल लगाएंगी। यहां पेट एडॉप्शन ड्राइव भी चलाई जाएगी, जिसमें डॉग लवर्स ऑन द स्पॉट डॉग्स को गोद ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें: Delhi Vote Count: दिल्ली में मतदान के बाद कहां-कहां होगी काउंटिंग, 11 जिलों में बने 19 मतगणना केंद्र
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS