एल्विश की बढ़ी मुश्किलें: अब गाजियाबाद में PFA ऑफिसर ने दर्ज कराई शिकायत, लगाए ये गंभीर आरोप

Elvish Yadav Controversy: गाजियाबाद में जानवरों के हित के लिए काम करने वाली संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल (PFA) के वेलफेयर के एक ऑफिसर ने एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई है। उसने यह आरोप लगाया गया है कि एल्विश यादव ने सोशल मीडिया द्वारा मुझे और मेरे भाई को धमकी दी है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। फिलहाल, पुलिस ऑफिसर के शिकायत पर मामले की जांच कर रही है।
एल्विश आर्मी के नाम से है एक ग्रुप
यह मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का है। वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी है और यह ऑफिसर गाजियाबाद का ही रहने वाला है। गौरव गुप्ता का कहना है कि नवंबर 2023 में नोएडा में उनकी टीम ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जिसमें यूट्यूबर एल्विश यादव और उनके साथियों के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। उसके बाद से ही गौरव और उनके भाई को सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की बातें कही जाती है। आरोप यह लगाया गया है कि एल्विश यादव ने एक ग्रुप बना रखा है जिसका नाम एल्विश आर्मी है। इस ग्रुप के माध्यम से जान से मारने तक की बात कही जा रही है।
एल्विश और उसका ग्रुप होगा जिम्मेदार
गाजियाबाद पुलिस को 10 मार्च, 2024 को यह नई शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें पुरानी कई बातों का जिक्र है। इस शिकायत में पंजाब में पकड़े गए एक सांप के जहर के रैकेट का भी मामला बताया गया है। आरोप है एल्विश ने वीडियो बनाकर इस बार दोनों भाइयों को धमकी दी है। जिस कारण उन्हें अपनी जान का डर सता रहा है। इस तहरीर में लिखा गया है कि अगर गौरव और उनके भाई सौरभ गुप्ता को कुछ होता है, तो उसका जिम्मेदार एल्विश यादव और उसका ग्रुप होगा। मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। हालांकि, इस मामले में फिलहाल पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। बताया जा रहा है कि मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा सकती है।
एक तरफ जहां, बिग बॉस के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव और यूट्यूबर सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) का विवाद सुलझ गया। दोनों ने समझौता कर लिया। वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि एल्विश ने सागर से माफी मांग ली है। साथ ही एल्विश ने अपने सोशल मीडिया पर सागर के साथ फोटो शेयर कर इस बात का खुलासा किया। एल्विश यादव ने फोटो के कैप्शन में लिखा कि "भाईचारा ऑन टॉप"। वहीं, दूसरी तरफ एल्विश दूसरे विवाद को लेकर फिर से सुर्खियों में आ गए।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS