Delhi Cyber Crime: फार्मा कंपनी का ईमेल हैक कर लगाया 11.73 लाख का चूना, नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

Delhi crime news: दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने एक फार्मा कंपनी के ईमेल हैक कर 11.73 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कंपनी को फर्जी ईमेल भेजकर बैंक खाते की जानकारी बदलने का झांसा दिया और पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड बरामद किया है, जिनका इस्तेमाल धोखाधड़ी में किया गया था।
क्या है पूरा मामला?
सफदरजंग एनक्लेव में स्थित एक फार्मा कंपनी ने 16 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। कंपनी के निदेशक ने बताया कि उनकी कंपनी ने एक्सेंट फार्मा नामक कंपनी से कुछ उत्पाद खरीदे थे। 10 दिसंबर को उन्हें एक्सेंट फार्मा की ओर से एक ईमेल आया जिसमें उनके बैंक खाते का विवरण बदलने की जानकारी दी गई थी। कंपनी ने भरोसा करते हुए नए खाते में 11,76,048 रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में पता चला कि यह ईमेल फर्जी था और कंपनी को ठगा गया था।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नाइजीरिया का रहने वाला है और वर्तमान में गौतम बड़ी नोएडा में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से चीटिंग में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: नौकर ने मालिक के घर से चुराए 1 करोड़ रुपये और 90 लाख के गहने, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कैसे की गई धोखाधड़ी?
आरोपी ने कंपनी के ईमेल हैक कर यह धोखाधड़ी की थी। उसने कंपनी के नाम से एक फर्जी ईमेल बनाया और कंपनी के बैंक खाते का विवरण बदलने का ईमेल भेजा। कंपनी ने भरोसा करते हुए नए खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। पुलिस ने साइबर ट्रेसिंग और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया। आरोपी मूल रूप से नाइजीरिया का रहने वाला है और फिलहाल गौतम बुद्ध नगर, ग्रेटर नोएडा में रह रहा था। जब आरोपी पैसे निकालने के लिए एटीएम गया तो उसने कैमरे से चेहरा छुपाने का प्रयास किया था। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड बरामद कर लिया है।
ये भी पढ़ें: Delhi Police: रेप और पोक्सो केस में वांटेड आरोपी 9 साल बाद गिरफ्तार, पीड़िता ने होटल में नशे की हालत में...
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS