Logo
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 85 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए सीईओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।

Delhi Assembly Elections 2025: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपके घर में कोई वयोवृद्ध और दिव्यांग व्यक्ति है, जो मतदान करने के लिए नहीं जा सकता, तो इसके लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में वयोवृद्ध और दिव्यांगों मतदाताओं को मतदान करने जाने के लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। 

किसे मिलेगी पिक एंड ड्रॉप की सुविधा

सीईओ कार्यालय की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है कि 85 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को पिक एंड ड्रॉप की सुविधा मिलेगी। इसका लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता बूथ लेवल अधिकारी से फोन पर संपर्क कर पिक एंड ड्रॉप सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल करके भी पंजीकरण कराया जा सकता है।इसके साथ ही पिक एंड ड्रॉप सुविधा का लाभ पाने के लिए सक्षम व्यक्ति चुनाव आयोग के सक्षम मोबाइल ऐप के जरिए भी पंजीकरण करा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का BJP पर हमला: प्रवेश वर्मा बांट रहे चादर, क्या चुनाव आयोग भी भाजपा के सामने बेबस है?

सीईओ कार्यालय की तरफ से उपलब्ध होगा वाहन

पंजीकृत बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर से मतदान केंद्र और मतदान केंद्र से घर तक लाने और ले जाने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए सीईओ कार्यालय की तरफ से वाहन की सुविधा दी जाएगी। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव  के लिए जारी की गई मतदाता सूची के अनुसार दिल्ली में 1 लाख 9 हजार 941 बुजुर्ग और 79, 436 ऐसे दिव्यांग हैं, जो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी ये सुविधा दी गई थी। इस बार भी मतदान केंद्रों पर सीईओ कार्यालय की तरफ ई-रिक्शा या किसी अन्य वाहन द्वारा पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी और वालंटियर भी तैनात किए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का BJP पर हमला: प्रवेश वर्मा बांट रहे चादर, क्या चुनाव आयोग भी भाजपा के सामने बेबस है?

5379487