Logo
Delhi News: दिल्ली में पीएम मोदी की रैली 29 दिसंबर को होनी थी। इस दौरान वे दिल्ली में कई परियोजनाओं की शुरुआत करने वाले थे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मृत्यु के कारण तारीख में बदलाव किया गया है।

Delhi News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौत के कारण दिल्ली में सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली में होने वाली रैली की तारीख बदल दी गई है। दिल्ली में रविवार 29 दिसंबर को होने वाली पीएम मोदी की रैली अब 05 जनवरी को होगी। दरअसल पीएम मोदी 29 दिसंबर को जापानी पार्क से दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मजबूती देने के लिए रैली करने वाले थे। इस दौरान वो दिल्ली में कई परियोजनाओं की भी शुरुआत करने वाले थे, जिन्हें फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है।

05 जनवरी को होगी परियोजनाओं की शुरुआत

बता दें कि पीएम मोदी दिल्ली में रैली करने के साथ ही कई परियोजनाओं की भी शुरुआत करने वाले हैं। पहले इन परियोजनाओं की शुरुआत 29 दिसंबर को होनी थी। अब इसकी तारीखों में बदलाव के बाद 05 जनवरी को पीएम मोदी इन परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इस दौरान पीएम दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली से गाजियाबाद का सफर हुआ आसान: न्यू ईयर से पहले सीएम आतिशी ने दिया गिफ्ट, शुरू हुआ ये फ्लाईओवर

इसके अलावा दिल्ली से मेरठ के सफर को आसान बनाने के लिए साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन की शुरुआत कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के तहत पीएम न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद तक मेट्रो से सफर करेंगे। पीएम मोदी जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच भूमिगत कॉरिडोर का भी शुभारंभ कर सकते हैं। ये भी कहा जा रहा है कि पीएम मोदी रिठाला से नरेला और नत्थू पूरा मेट्रो कॉरिडोर का शिलान्यास भी कर सकते हैं। 

जनवरी के पहले सप्ताह में घोषित होगी चुनाव की तारीख! 

जल्द ही दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी की तरफ से सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके हैं। वहीं कांग्रेस की तरफ से भी दो लिस्ट जारी की जा चुकी हैं। हालांकि भाजपा की तरफ से अभी तक अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी की 29 दिसंबर की रैली के बाद भाजपा अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। अब इस लिस्ट के जारी होने की तारीख को भी आगे के लिए टाला जा सकता है। वहीं अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह में चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। 

ये भी पढ़ें: नए साल पर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरेंगे वाहन, 6 घंटे का सफर तीन घंटों में कर सकेंगे पूरा

5379487