Logo
पीएम मोदी शुक्रवार को दिल्ली के रोहिणी में रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी शुक्रवार को रोहिणी के जापानी पार्क में रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 45,00 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं को सौगात भी देंगे।

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी अपनी रैली के दौरान दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत रिठाला-नरेला-कुंडली लाइन का शिलान्यास करेंगे। वहीं दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे की भी शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही दिल्ली को जाम और प्रदूषण मुक्त करने के लिए चार मुख्य प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें- UP का मौसम: लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज सहित 50 से ज्यादा जिलों में शीतलहर, 6 जनवरी से बारिश के आसार

खबरों की मानें, तो शुक्रवार को पीएम मोदी पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दो नए दिल्ली यूनिवर्सिटी परिसरों के साथ-साथ एक कॉलेज की आधारशिला भी रख सकते हैं। यह कॉलेज नजफगढ़ में सावरकर कॉलेज के नाम से बनाया जाएगा। इसे बनाने के लिए 140 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत तय की गई है। इस कॉलेज को 2021 में डीयू की कार्यकारी परिषद ने मंजूरी दी थी। कहा जा रहा है कि यूनिवर्सिटी ने पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा है और प्रधानमंत्री कार्यालय से पुष्टि का इंतजार कर रहा है।

झुग्गी में रहने वालों को मिलेगा फ्लैट 

इसके अलावा पीएम मोदी दिल्ली के अशोक विहार में झुग्गी में रहने वाले लोगों को उनके फ्लैट की चाबियां सौपेंगे। यहां 'स्वाभिमान फ्लैट्स योजना' के तहत डीडीए की ओर से करीब 1,645 नए फ्लट्स बनाए है। झुग्गी के बदले फ्लैट मिलने की खबर से लोग काफी खुश हैं और वो बेसब्री से अपना नया आशियाना मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

दिल्ली में फरवरी में होने है चुनाव 

बता दें कि दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने है। सभी राजनीतिक दल इसकी तैयारी में लगे हुए हैं। इसी बीच पीएम मोदी दिल्ली में एक हफ्ते के भीतर दो रैली करने वाले हैं। पहली रैली रोहिणी के जापानी पार्क में होगी। जबकि, दूसरी रैली 5 जनवरी को पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में होगी। 

ये भी पढ़ें- हरियाणा में घने कोहरे का अटैक, कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे लोग

5379487