PM Modi Rally Today: दिल्ली में पीएम मोदी की रैली आज, बंद रहेंगे ये रास्ते, पुलिस ने जारी की Traffic Advisory

Bangladesh on PM Modi 1971 war post
X
बांग्लादेश के कानून मंत्री ने PM Modi के X पोस्ट पर आपत्ति जताई।
दिल्ली के रोहिणी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल रैली होगी। पीएम मोदी दोपहर 12 बजे के बाद जापानी पार्क में पहुंचेंगे और रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर कई मुख्य मार्ग बंद रहेंगे और कई जगहों पर रूट डायवर्ट रहेगा।

PM Modi Rally Today: पीएम नरेंद्र मोदी की आज दिल्ली के रोहिणी इलाके में रैली होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12:10 बजे दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान अपार्टमेंट में बने फ्लैट्स का दौरा करेंगे। वहीं पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसके चलते कई सड़कों पर रूट डायवर्ट रहेगा और कई मुख्य मार्ग बंद रहेंगे।

दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी दिल्ली में दो रैलियां करने वाले हैं। जिनमें से एक रैली आज रोहिणी के जापानी पार्क में होने जा रही है। जिसके चलते पीएम मोदी आज दिल्ली को 4500 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी सबसे पहले अशोक विहार के जेलर वाला बाग में झुग्गियों के लोगों को उनके फ्लैट की चाबी देंगे। यहां डीडीए की ओर से 1,675 फ्लैट का निर्माण किया गया है। इन फ्लैट्स को स्वाभिमान अपार्टमेंट नाम दिया गया है और झुग्गी की जगह फ्लैट बनाए गए हैं।

इसके अलावा पीएम मोदी नजफगढ़ के वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखेंगे और द्वारका में नई सीबीएसई बिल्डिंग का उद्घाटन भी कर सकते हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों को जोड़ने के लिए रिठाला से मेट्रो प्रोजेक्ट की आधारशिला भी आज पीएम मोदी रखेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है। बीजेपी की कई वरिष्ठ नेताओं को इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें-UP का मौसम: लखनऊ, प्रयागराज, अयोध्या सहित 25 से ज्यादा जिलों में कोहरा; अगले 5 दिन कड़ाके की ठंड का अलर्ट

सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक इन प्रमुख मार्गों पर यातायात रहेगा प्रभावित

-माल रोड (रिंग रोड): हकीकत नगर रेड लाइट से आजादपुर चौक (दोनों तरफ) यातायात प्रभावित रहेगा।
-जीटीके रोड: आजादपुर चौक से गुरुद्वारा नानक पियो तक यातायात प्रभावित रहेगा।
-भामाशाह मार्ग: मॉडल टाउन-1 से नानक पियो तक यातायात प्रभावित रहेगा।
-लोला अछिन्तम मार्ग और ब्रह्मा कुमारी मार्ग: गुजरांवाला और डेरावल क्षेत्र तक यातायात प्रभावित रहेगा।
-नाहर सिंह मार्ग: प्रेमबारी चौक से इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन (दोनों तरफ) यातायात प्रभावित रहेगा।
-गुलाब सिंह मार्ग: सत्यवती कॉलेज से प्रेरणा चौक तक यातायात प्रभावित रहेगा।
-स्वामी नारायण मार्ग: दिल्ली जल बोर्ड रेड लाइट से लक्ष्मीबाई कॉलेज तक यातायात प्रभावित रहेगा।
-महात्मा गांधी मार्ग: ब्रिटानिया चौक से आजादपुर तक यातायात प्रभावित रहेगा।

यातायात पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इन प्रमुख मार्गों के अलावा आजादपुर, मॉडल टाउन, किंग्सवे कैंप, गुजरांवाला टाउन, डेरावल नगर, स्वाभिमान अपार्टमेंट और राम लीला ग्राउंड, अशोक विहार की ओर जाने वाले लोगों को अपनी यात्रा करने ज्यादा समय लगेगा। इसलिए वह घर से समय से निकलें।

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश की बूंदों की तरह टपका रहा कोहरा, 5 -10 मीटर दर्ज की गई विजिबिलिटी, शीतलहर का दौर जारी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story