Delhi Earthquake: दिल्ली में भूकंप के झटके पर पीएम मोदी की अपील, बताया लोगों को क्या करना चाहिए

PM Modi Reaction on Delhi Earthquake: पीएम मोदी ने दिल्ली में आए भूकंप को लेकर ट्वीट किया और लोगों से अपील की है। दिल्ली के लोग धरती हिलने से दहशत में है।;

Update:2025-02-17 09:13 IST
PM Modi plane Attack threatPM Modi plane Attack threat
  • whatsapp icon

PM Modi Reaction on Delhi Earthquake: दिल्ली में आज सुबह-सुबह भूकंप के झटके ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। यह झटके सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर लगे, जब लोग गुलाबी ठंड में आराम की नींद ले रहे थे। पीएम मोदी ने दिल्ली में आए भूकंप पर ट्वीट कर लोगों से अपील की है। पीएम मोदी ने बताया कि इस स्थिति में लोगों को क्या करना चाहिए।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर क्या कहा

पीएम मोदी ने यह ट्वीट सुबह 7 बजकर 2 मिनट पर किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं। बता दें कि आज दिल्ली में आए भूकंप के झटके इसलिए भी घातक है, क्योंकि इसका सेंटर दिल्ली के इलाके में ही 5 किलोमीटर की गहराई में मापा गया है। यह तो आपको पता ही होगा कि भूकंप के एपी सेंटर पर सबसे अधिक खतरा होता है।

बिहार और हरियाणा में भी भूकंप के झटके

बता दें कि दिल्ली भूकंप के दृष्टिकोण से काफी खतरनाक स्थान है। दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में आता है, ऐसे में यहां हमेशा मध्यम से तीव्र भूकंप आने का खतरा बरकरार रहता है। आज राजधानी में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई है। इस भूकंप का असर हरियाणा के 5 जिलों में भी देखने को मिला। इनमें  सोनीपत, रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर के बहादुरगढ़ शामिल है। इसके अलावा सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर बिहार के सिवान जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता भी रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई है। 

ये भी पढ़ें:- Delhi Earthquake: दिल्ली में लगे भूकंप के जोरदार झटके, सुबह-सुबह घर से बाहर भागे लोग, जानें कितनी रही तीव्रता

Similar News