दिल्ली के झुग्गीवालों के लिए खुशखबरी: पीएम मोदी देंगे नए साल का गिफ्ट, 3 जनवरी को सौपेंगे 1,645 फ्लैट्स की चाबियां

Rozgar Mela PM Modi
X
पीएम मोदी ने सोमवार को देश के 71 हजार युवाओं को ऑनलाइ न जॉइंनिंग लेटर सौंपा।
दिल्ली के झुग्गी में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। पीएम मोदी उन्हें 3 जनवरी को फ्लैट की चाबी देंगे। इससे झुग्गी के लोगों को नए साल पर उनका आशियाना मिल जाएगा।

Delhi News: दिल्ली के झुग्गी में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पीएम मोदी उन्हें जल्द ही नए साल का गिफ्ट देने वाले हैं। खबरों की मानें, तो प्रधानमंत्री मोदी 3 जनवरी को अशोक विहार में झुग्गियों में रहने वाले लोगों को फ्लैट की चाबियां सौंपेंगे।

दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से 'जहां झुग्गी, वहीं मकान स्कीम' योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत दिल्ली में भी ये फ्लैट दिए जाएंगे। दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान फ्लैट के नाम से करीब 1,645 फ्लैट्स बनाए गए हैं। जिन्हें झुग्गी में रहने वालों को दिया जाएगा और नए साल पर उन्हें अपना आशियाना मिल जाएगा। इन सभी फ्लैट्स का निर्माण डीडीए की ओर से किया गया है।

ये भी पढ़ें-रोहिणी जैसे पॉश इलाके में मिलेंगे सस्ते फ्लैट्स

बता दें कि डीडीए की ओर से एक दिन पहले ही गरीबों के लिए आवास योजनाओं की घोषणा की थी। यह ऐलान दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले किया गया है। दिल्ली में जहां आम आदमी पार्टी फिर से सत्ता हासिल करने के लिए योजनाओं के जरिए माध्यम से गरीब वर्ग को लुभाने का प्रयास कर रही है तो वहीं अब बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भी ऐसी योजनाओं को लेकर आगे बढ़ रही है और दिल्ली के वोटर्स को अपने पक्ष में करने लगी है। राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि झुग्गी वालों को विधानसभा चुनाव से पहले फ्लैट्स देने से बीजेपी को जरूर फायदा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा से इलेक्शन लड़ने के लिए लोगों से मांगा चंदा, बोले- मुझे सपोर्ट करें

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story