Delhi Police: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा मंजीत महल गैंग का शूटर, गैंगवार को अंजाम देने पहुंचा था आरोपी

Delhi Crime: दिल्ली में आए दिन अपराध और गैंगवार की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसे काबू में करने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मंजीत महल गैंग के शूटर दिनेश उर्फ मोगली को गिरफ्तार किया है। उसके पास से बड़ी मात्रा में अवैध सामान बरामद किया गया है। इसमें एक देशी पिस्तौल, 9 एमएम बैरेटा पिस्तौल, तीन खाली कारतूस और 13 गोलियों शामिल हैं। बता दें मंजीत महल गैंग काफी लंबे समय से गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और नवीन खाती गिरोह के साथ वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहा था। इनके बीच कई बार गैंगवार हुए, जिनमें लोग मारे भी गए।
दिल्ली में टला बड़ा गैंगवार
दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से दिल्ली में होने वाला संभावित गैंगवार टल गया है। जो कि द्वारका और नजफगढ़ में होने वाला था। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपी जाफरपुर कलां के दरियापुर खुर्द गांव का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल संदीप कादियान को गुप्त सूचना मिली कि मंजीत महल गैंग के एक गैंगस्टर ने मॉडर्न हथियार खरीदे हैं, जो नजफगढ़ और द्वारका इलाके में गैंग का दबदबा बनाने के लिए हिंसक अपराधों को अंजाम देना चाहता है। सूचना मिलने पर एसीपी रविन्द्र कुमार राजपूत और इंस्पेक्टर अक्षय की अगुवाई में पुलिस की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की, जिसमें आरोपी दिनेश को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड हैरान करने वाला
बता दें कि दिल्ली पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए 32 वर्षीय आरोपी दिनेश का आपराधिक रिकॉर्ड हैरान करने वाला है। 11 वीं कक्षा में पढ़ाई के समय वह मंजीत महल गिरोह के बदमाश रविंद्र उर्फ भोलू के संपर्क में आया। रविंद्र भोलू के साथ मिलकर दिनेश ने नवीन खाती गिरोह के चार बदमाशों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उन्होंने मृतकों के शव को हरियाणा के बहादुरगढ़ के पास जंगल में जला दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी दिनेश को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद वह करीब 7 साल तक जेल में रहा, जिसके बाद उसे जमानत मिल गई। जेल से बाहर आने के बाद दिनेश फिर से आपराधिक वारदातों को अंजाम में जुट गया। बता दें कि दिल्ली और बहादुरगढ़ में उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं। इस बार भी वह दिल्ली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आया था। हालांकि दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके उसकी कोशिश को नाकाम कर दिया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सब-इंस्पेक्टर पर चाकू से वार, SI की हालत गंभीर; प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का भी खुलासा
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS