Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम की ओर से गैंगस्टर, लोकल क्रिमिनल और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस साल पुलिस की स्पेशल सेल 6 दिनों के अंदर बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने एक आतंकवादी, एक शूटर सहित कई गैंगस्टर को गिरफ्तार कर चुकी है। इसी कड़ी में नीरज बवाना और नवीन बाली गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो राजधानी में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती और शस्त्र अधिनियम आदि के कई मामलों में शामिल थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
02 notorious criminals of dreaded Neeraj Bawana/Naveen Bali gang, namely Subeg& Saurabh arrested by Special Cell (SR)
— Special Cell, Delhi Police (@CellDelhi) January 7, 2024
Previously involved in heinous crimes like murder, dacoity, robbery, etc & wanted in an attempt to murder case of PS Lajpat Nagar,Delhi@LtGovDelhi@Delhipolice pic.twitter.com/wxaOBzYeAu
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुबेग सिंह उर्फ शिब्बू और सौरभ उर्फ गौरव के रूप में हुई है। यह दोनों दिल्ली के महरौली और लाजपत नगर के रहने वाले हैं। इन दोनों की तलाश लाजपत नगर पुलिस को सरेआम फायरिंग, गोली मारकर घायल करने के मामले में थी।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी
पुलिस आयुक्त एच.जी.एस. धालीवाल ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से यूनिट की एक पुलिस टीम नीरज बवाना-नवीन बाली गिरोह के सदस्यों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए काम कर रही है। 3 जनवरी को सूचना मिली कि इस गिरोह के दो अपराधी अपने साथियों से मिलने मुनिरका इलाके में आएंगे। उसके बाद एसीपी वेद प्रकाश की देखरेख में इंस्पेक्टर मानसिंह, सब इंस्पेक्टर मनीष, सुंदर, मंगल की टीम ने वहां पर जाल बिछाया आया और पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें:- Delhi Police को बड़ी सफलता, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्पशूटर गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
पुलिस के अनुसार, नीरज बवानी और नवीन वाली गैंग का दूसरे गैंग के साथ दुश्मनी चल रही है। उसके लिए यह गैंग नए-नए लड़कों को ग्रुप में शामिल कर रहा है। फिर उनके द्वारा आगे वारदात को अंजाम दिलवाता है। इन दोनों ने बदमाशों ने उसी सिलसिले में लाजपत नगर इलाके में एक फाइनेंसर पर हमला किया था। उस पर पिछले साल 3 नवंबर 2023 को कई राउंड गोली चलाई थी। लेकिन उनकी जान बच गई थी। लेकिन गोली दुर्भाग्यवश किसी दूसरे शख्स को जाकर लग गई। इस मामले में पुलिस इनको काफी समय से तलाश कर रही थी।
पुलिस की पूछताछ के बाद पता चला है कि सूबे सिंह 5 मामले में शामिल है और सौरव उर्फ गौरव 6 मामलों में शामिल है। पुलिस के मुताबिक, चार साल पहले यानी 2019 में सूबे सिंह, नवीन वाली और नीरज बवाना को कंझावला इलाके में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। सूबे सिंह पर कोटला मुबारकपुर, कंझावला, स्पेशल सेल और लाजपत नगर थाने में केस दर्ज हैं।