Logo
राजधानी दिल्ली में नए साल के जश्न में ड्रग तस्करों ने भारी मात्रा में ड्रग्स खपाने की योजना बनाई है। दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 78 किलो गांजा बरामद किया गया है।

दिल्ली में पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 78 किलो गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 39.25 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, ये दोनों आरोपी कई सालों से काम कर रहे हैं। ये तस्कर आंध्र प्रदेश से ड्रग्स मंगवाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करते थे। इन लोगों का नए साल बड़ा प्लान बनाया हुआ था।

नए साल पर ड्रग्स खपाने की थी तैयारी

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह गांजा नए साल के जश्न के समय पर राजधानी दिल्ली में आयोजित पार्टियों में सप्लाई करने के लिए लाया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि दो ड्रग तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर द्वारका सेक्टर-23 पहुंचेंगे। इस सूचना के आधार पर एक्शन लेते हुए पुलिस टीम के साथ वहां पहुंची और अपना जाल बिछाया निगरानी करनी शुरू कर दी। इस कार्रवाई में पुलिस ने मोहम्मद अकमल (30) और रोहित कुमार (32) को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों की तलाशी के दौरान एक छुपे हुए हिस्से से 78 किलो गांजा बरामद किया।

बड़े नेटवर्क से जुड़े हैं ये आरोपी

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये आरोपी एक बड़े नशा तस्कर के नेटवर्क का हिस्सा हैं। ये तस्कर दूसरे राज्य से मादक पदार्थ लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करते थे। तस्करों ने इस बार नए साल पर जश्न मनाने वाले लोगों को निशाना बनाने की योजना बनाई थी।पुलिस ने बताया कि ये तस्कर गांजे को कार के गुप्त हिस्से में छिपाकर लेकर जाते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: Delhi Police Action: अवैध बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया डिपोर्ट, पहले भी आ चुका है दिल्ली

5379487