Logo
अरविंद केजरीवाल के 'गुंडागर्दी' वाले बयान पर सियासी घमासान बढ़ गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पलटवार करते हुए केजरीवाल को 'भारत का सबसे बड़ा गुंडा' बताया। इस बयान के बाद विपक्ष ने उन्हें आड़े हाथों लिया, जबकि केजरीवाल ने बीजेपी और अमित शाह पर दिल्ली में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया।

Kejriwal hooliganism statement: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और AAP की बागी सांसद स्वाती मालीवाल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है। स्वाती ने अपने ट्वीट में लिखा कि आजकल केजरीवाल जी रोती हुई शक्ल लेकर बोलते हैं, 'बहुत गुंडागर्दी हो रही है, हाय रे, बचाओ।' लेकिन जब मुझे अपने घर पर अपने पालतू गुंडे से पिटवाया था और उसके बाद उसी गुंडे पर इनामों की बौछार करवाई थी, तब क्यों नहीं शर्म आई? आप गुंडे पालते हो और दुनिया के सामने महात्मा गांधी बनने का ढोंग करते हो।

स्वाती मालीवाल ने इस बयान के माध्यम से केजरीवाल की कथनी और करनी में अंतर को उजागर किया और उन्हें राजनीति में दोहरे मापदंडों के लिए जिम्मेदार ठहराया। 

केजरीवाल का हिंसा का आरोप: 'बीजेपी दिल्ली में गुंडागर्दी फैला रही है'

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और विशेष रूप से अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी बुरी तरह से हार रही है और अमित शाह जी बुरी तरह से बौखला गए हैं। अब वो दिल्ली के लोगों पर सीधे-सीधे हमले करवा रहे हैं। जगह-जगह लोगों को खुलेआम पीटा जा रहा है और पुलिस कुछ नहीं कर रही है। हिंसा के बाद गुंडों को भगा दिया जाता है और पीड़ित व्यक्ति पर झूठा मामला दर्ज कर लिया जाता है। केजरीवाल ने इसके खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान करते हुए हैशटैग शुरू किया और लोगों से गुंडागर्दी की वीडियो रिकॉर्ड करने की अपील की। 

संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर पलटवार किया: 'स्थानीय कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल करें'

कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि अगर किसी उम्मीदवार को लगता है कि प्रशासन किसी पार्टी के पक्ष में है, तो चुनाव आयोग को इस पर ध्यान देना चाहिए। बीजेपी और आप दोनों ही पार्टी के पास स्थानीय कार्यकर्ता नहीं हैं। मैं अरविंद केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि वे स्थानीय कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल करें, क्योंकि ये वेतनभोगी कार्यकर्ता कभी भी लोगों से वोट नहीं मांग सकते। संदीप दीक्षित ने इस बयान से केजरीवाल की राजनीतिक स्थिति और कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए और यह सुझाव दिया कि दोनों प्रमुख दलों को चुनावी राजनीति में सुधार लाने की जरूरत है।

हिमंत बिश्व शर्मा का बयान: 'केजरीवाल सबसे बड़ा गुंडा'

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने भी केजरीवाल पर तगड़ा हमला किया और उन्हें 'भारत का सबसे बड़ा गुंडा' कह डाला। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जैसे गुंडे, जो अपने ही सांसद को उनके घर पर पीट सकते हैं, क्या आपने कभी इतना बड़ा गुंडा देखा है? वह भारत का सबसे बड़ा गुंडा है। यह बयान इस बात का इशारा था कि केजरीवाल की राजनीति में गुंडागर्दी और हिंसा की घटनाओं की सख्त आलोचना की जा रही है। 

ये भी पढ़ें: BJP का नया कैंपेन सॉन्ग: 'दिलवालों की दिल्ली को अब भाजपा सरकार चाहिए', पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने दी आवाज

दिल्ली की सियासी जंग गरमाई

दिल्ली में आगामी चुनावों को लेकर सियासी माहौल बेहद गरमाया हुआ है। केजरीवाल के 'गुंडागर्दी' वाले बयान ने विपक्ष को एकजुट कर दिया है। स्वाती मालीवाल, संदीप दीक्षित और हिमंत बिश्व शर्मा के बयानों से यह स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली में इस समय सियासी शह और मात का खेल चल रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली के लोग इस सियासी घमासान को किस दृष्टिकोण से देखते हैं और उनका चुनावी रुख क्या होता है।

ये भी पढ़ें: Delhi Election: चांदनी चौक में राघव चड्ढा और मीका सिंह की जुगलबंदी, केजरीवाल बोले- पैसे ले लें, लेकिन स्याही न लगवाएं

jindal steel jindal logo
5379487