दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण के लिए पड़ोसी राज्यों को जिम्मेदार ठहरा रही है। आप का आरोप है कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलाई जा रही हैं, जिस कारण दिल्ली के लोगों को दमघोंटू हवा में सांस लेनी पड़ रही है। यही नहीं, अब दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने यमुना प्रदूषण के लिए हरियाणा के साथ यूपी को भी जिम्मेदार ठहरा दिया है। ऐसे में भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर करारा पलटवार किया है।

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का कहना है कि आम आदमी पार्टी सबसे झूठी पार्टी है। वे वायु प्रदूषण के लिए पंजाब को जिम्मेदार ठहराते थे, लेकिन पंजाब में सरकार बनने के बाद से यूपी और हरियाणा को दोष देना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण के लिए इजराइल-लेबनान को भी जिम्मेदार ठहरा सकते हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि गोपाल राय आज बोल रहे हैं कि यूपी के लोग यमुना नदी को दूषित कर रहे हैं। ओखला से वजीराबाद के बीच यमुना नदी में 80 फीसद प्रदूषण है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर प्रदूषण से निपटने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी को आरोप लगाने की बजाए लोगों के लिए काम करना चाहिए।

सनातन विरोधी का लगाया आरोप

शहजाद पूनावाला ने आगे कहते हुए आम आदमी पार्टी पर सनातन विरोधी होने का आरोप जड़ दिया। पूनावाला ने कहा कि आप सनातन विरोधी है, जहां दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध लगाते हैं, अब लोग ठीक से छठ पूजा भी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ और सिर्फ राजनीति कर रही है।

हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं कम

हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का कहना है कि पड़ोसी राज्यों के मुकाबले हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं कम हो रही हैं। उन्होंने नासा की ओर से जारी तस्वीरों का हवाला देते हुए कहा कि सैटेलाइट के मुताबिक आग के कुल 857 मामले सामने आए हैं। इनमें से 458 मामले पराली जलाने से संबंधित है, अब तक 273 केस दर्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हर साल पराली जलाने के मामलों में कमी देखी जा रही है, क्योंकि हम इस दिशा में उचित कदम उठा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें : लगातार बढ़ रहे प्रदूषण ने बिगाड़ी दिल्ली की सेहत, 20 इलाकों में हालत ज्यादा खराब, द्वारका में 449 तक पहुंचा AQI