लोकसभा चुनाव पर राजनीति गरमाई: दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का दबदवा रहा है। दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत हुई है। इंडिया गठबंधन ने पूरा जोर लगा दिया, लेकिन फिर भी दिल्ली में एक भी सीट हासिल नहीं कर सका। इसको लेकर आज आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि इंडिया गठबंधन के खिलाफ चुनाव में कैसे साजिश रची गई। सोमनाथ भारती ने बीजेपी के साथ-साथ चुनाव आयोग को भी आड़े हाथों लिया और बताया कि वह कैसे बीजेपी के लिए काम कर रहा है।
'सभी सीटों पर एक समान वोटिंग कैसे'
सोमनाथ भारती ने कहा कि आप अगर दिल्ली के सभी लोकसभा सीटों का आकलन करेंगे, तो पता चलेगा कि सभी सीटों पर बीजेपी और इंडिया गठबंधन को समान फीसदी वोट मिले हैं। बीजेपी को छह सीटों पर 52 से 53 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि इंडिया गठबंधन को 44 फीसदी वोट मिले हैं, यह भला कैसे संभव हो सकता है कि सभी सीटों पर एक समान वोट प्रतिशत मिले। इसके लिए मैंने चुनाव आयोग को 11 जून को एक पत्र लिखा और जवाब मांगा, लेकिन आयोग ने जवाब देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर आपको जवाब चाहिए तो कोर्ट से ऑर्डर लाना होगा।
'चुनाव आयोग बीजेपी के लिए काम कर रहा'
आप नेता ने कहा कि चुनाव आयोग ने 11 जून को भेजे लेटर का जवाब 18 जुलाई को दिया है, जब 19 जून को इलेक्शन पिटिशन दाखिल करने का आखिरी दिन बचता है। इससे साफ है कि चुनाव आयोग बीजेपी के लिए एजेंट का काम कर रहा है। उन्होंने बांसुरी स्वराज पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान इलेक्शन एक्सपेंडिचर से 16 लाख रुपये अधिक खर्च किए, तो आयोग ने उन्हें खुद सलाह दिया कि आप इस अमाउंट को पार्टी फंड में शिफ्ट कर दीजिए।
'बूथ पर हो रहा था बांसुरी स्वराज का प्रचार'
सोमनाथ भारती ने कहा कि वोटिंग के दिन बूथ के 100 मीटर के दायरे में किसी को भी प्रचार करने का ऑर्डर नहीं होता है। लेकिन करीब-करीब हर पोलिंग बूथ पर बीजेपी का एजेंट बांसुरी स्वराज का एक पोस्टर्स लिए बैठा था। आप नेता ने एक और खुलासा करते हुए कहा कि इस बार 85 साल से अधिक के वृद्ध लोगों के लिए घर से वोट करने की सुविधा दी गई, लेकिन सोचने वाली बात है कि जो घर पर वोट लेने के लिए जाते थे, उनके साथ खुद बीजेपी के कैंडिडेट जाते थे, ये सुविधा सिर्फ उन्हीं को दी गई।
ये भी पढ़ें:- सीएम केजरीवाल की खराब तबीयत को साजिश बताया, वीरेंद्र सचदेवा बोले- AAP नाटक क्यों कर रहे
ये भी पढ़ें:- आम बजट पर फिर भड़की AAP: केंद्र के सामने रख दी बड़ी मांग, कहा- दिल्ली के साथ नाइंसाफी