दिल्ली चुनाव से पहले पोस्टर वार: 'केजरीवाल झुकेगा नहीं' पोस्टर चर्चा में, AAP ने पेश किया नया अंदाज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्टर में केजरीवाल हाथ में झाड़ू पकड़े खड़े नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा गया है, केजरीवाल झुकेगा नहीं और केजरीवाल का चौथा टर्म कमिंग सून। ;

Update: 2024-12-08 10:19 GMT
Kejriwal Jhukega Nahin Poster Viral
केजरीवाल झुकेगा नहीं, पोस्टर वायरल
  • whatsapp icon

Kejriwal Jhukega Nahin Poster Viral: आगामी विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली में पोस्टर वार तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने हाल ही में एक नया पोस्टर जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा का मुद्दा बन गया है। इस पोस्टर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा' के स्टाइल में दिखाया गया है।  

क्या है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्टर की खासियत

पोस्टर में केजरीवाल हाथ में झाड़ू पकड़े खड़े नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा गया है कि केजरीवाल झुकेगा नहीं और केजरीवाल का चार टर्म कमिंग सून। आम आदमी पार्टी ने इसे सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि फिर आ रहा है केजरीवाल…।  

भाजपा ने कुछ ऐसे किया पलटवार

इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी सरकार के कथित घोटालों को लेकर एक पोस्टर जारी किया था। भाजपा ने अपने पोस्टर में अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाते हुए आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार भ्रष्टाचार के जाल में फंसी हुई है। भाजपा दिल्ली ने अपने पोस्टर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया और लिखा कि केजरीवाल के घोटालों का मकड़जाल।  

ये भी पढ़ें: बीजेपी के नारे पर अरविंद केजरीवाल ने किया पलटवार, बोले- जिसका डर था वही हुआ

चुनाव की तैयारी में जुटे दोनों दल

2024 के अंत में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होने हैं। हालांकि, अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को केवल 8 सीटें मिली थीं। कांग्रेस उस चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई थी। इसी के साथ दोनों दलों ने चुनावी अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है। पोस्टर वार इसी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। आम आदमी पार्टी ने जहां अपनी उपलब्धियों को पेश किया है, वहीं भाजपा ने घोटाले और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की है।  

ये भी पढ़ें:  दिल्ली में जल्द दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है AAP, कई मौजूदा विधायकों कटेगा टिकट!

पोस्टर विवाद से जनता के बीच भी चर्चाएं गर्म

इन पोस्टरों को लेकर जनता के बीच भी चर्चा तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर समर्थक और विरोधी दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर तीखे तंज कस रहे हैं। पोस्टर वार के इस दौर ने चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है।  

Similar News