दिल्ली में क्यों लग रहे पावर कट: मंत्री आशीष सूद ने बताई वजह, बोले- सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रही AAP

Delhi Power Cut: दिल्ली में पावर कट को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही खबरों को बीजेपी मंत्री ने झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि इन अफवाहों को फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।;

Update: 2025-04-01 14:45 GMT
Delhi Minister Ashish Sood
दिल्ली के मंत्री आशीष सूद।
  • whatsapp icon

Delhi Power Cut: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लग रहे पावर कट को लेकर सियासत गर्म होती जा रही है। सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट से जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली के कई इलाकों में हो पावर कट लग रहे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी इसको लेकर बीजेपी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है।

'आप' नेताओं का कहना है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार के दौरान 24 घंटे बिजली आती थी। वहीं, इस विवाद के बीच में अब दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद का बयान सामने आया है। उन्होंने 'आप' पर आरोप लगाया कि फेक अकाउंट के जरिए बिजली कटौती की अफवाह फैलाई जा रही हैं।

कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

मंत्री आशीष सूद ने कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। इससे राजधानी दिल्ली में राजनीतिक और सामाजिक अशांति पैदा हो सकती है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने इन फर्जी ट्वीट्स को रीट्वीट किया है। मंत्री का कहना है कि बिजली कटौती की झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। आशीष सूद ने चेतावनी देते हुए कहा कि चाहे विपक्ष के नेता हों या कोई और, लेकिन इस तरह की अफवाह फैलाने लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस वजह से लग रहे पावर कट

मंत्री आशीष सूद ने बताया कि गर्मियों की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए दिल्ली में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए घोषित पावर कट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता शोर मचाकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही आशीष सूद ने बताया कि वह आलोचनाओं को नजरअंदाज करते हुए अपना काम जारी रखेंगे। उन्होंने दावा किया कि गर्मी के मौसम में बिजली की ज्यादा जरूरत होती है, इस दौरान दिल्लीवासियों को बिना किसी समस्या के बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी।

बता दें कि आतिशी और आप नेताओं ने दिल्ली में पावर कट को लेकर बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाया था। विधानसभा में भी इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच हंगामा देखने को मिला।

ये भी पढ़ें: ऑड ईवन पर 53 करोड़ खर्च, नहीं मिला फायदा: वायु प्रदूषण पर कैग रिपोर्ट पेश, बीजेपी का केजरीवाल पर तीखा प्रहार

Similar News