दिल्ली में जल संकट से निपटने का प्लान: प्रवेश वर्मा ने किया ऐलान, इन तकनीकों का होगा इस्तेमाल 

Parvesh Verma on Water Supply: गर्मियों के मौसम में पानी की समस्या बढ़ जाती है। इस समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कई अहम घोषणाएं की हैं। इससे लोगों को गर्मियों में जल संकट का सामना नहीं करना होगा।;

Update: 2025-04-03 05:53 GMT
Pravesh Verma Plan for Water Shortage Delhi
दिल्ली में जल संकट से निपटने के लिए प्रवेश वर्मा का प्लान।
  • whatsapp icon

Parvesh Verma on Water Supply: दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर लोग आए दिन परेशान रहते हैं। हालांकि गर्मी में पानी की समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों को जल संकट से राहत दिलाने के लिए बड़े कदम उठाने की घोषणा की है। जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शहर में जल संकट को दूर करने की योजना तैयार है। जल संकट को दूर करने के लिए 239 नए ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। साथ ही और जल टैंकरों की संख्या बढ़ाकर 1327 की जाएगी। सरकार दिल्ली को टैंकर मुक्त बनाने की योजना पर काम कर रही है, ताकि दिल्ली के लोगों को टैंकर माफिया से छुटकारा मिल सके। 

जल संकट से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की तैयारी

गर्मियों के मौसम में पानी की मांग बढ़ जाती है, जिसके कारण जल संकट गहराने लगता है। जल संकट से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कई घोषणाएं की हैं। 

  • दिल्ली सरकार ने बताया कि अगले तीन महीनों में 239 नए ट्यूबवेल लगाए जाने का काम शुरू किया जाएगा। मई के महीने में 96 ट्यूबवेल, जून के महीने में 88 ट्यूबवेल और जुलाई के महीने में 55 ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। 
  • लीकेज और चोरी पर रोक लगाने के लिए काम किया जाएगा। प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में पानी की कमी नहीं है। हमें पानी की लीकेज और पानी की चोरी को रोकना होगा, ताकि जलापूर्ति सुचारू रूप से हो सके। 
  • वर्तमान समय में दिल्ली में 901 पानी के टैंकर  काम कर रहे हैं। अब इनकी संख्या बढ़ाकर 1327 की जाएगी। टैंकरों की सही निगराने और पानी की बर्बादी को रोकने के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। 

इन तकनीकों का किया जाएगा इस्तेमाल

  • पानी के टैंकरों में जीपीएस और सेंसर लगाए जाएंगे। इसके जरिए ये पता लगाया जा सकेगा कि पानी सही जगह पहुंच रहा है या नहीं।
  • जल वितरण पर  नजर रखने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय में कमांड सेंटर बनाया जा रहा है, जल्द इसका उद्घाटन होने वाला है। 
  • दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी प्रणाली शुरू की जाएगी, ताकि समस्या और उसके समाधान के समय कौन ड्यूटी पर था, इसका पता लगाया जा सके। 

दिल्ली में रोजाना कितने पानी की खपत?

बता दें कि दिल्ली में रोजाना 1250 मिलियन गैलन पानी की आवश्यकता है लेकिन वर्तमान में केवल 990 मिलियन गैलन पानी उपलब्ध हो पाता है। इसमें से 864 मिलियन गैलन पानी दूसरे राज्यों से आता है। वहीं 126 मिलियन गैलन पानी ग्राउंड वॉटर के जरिए मिलता है। पानी की कमी पूरी करने के लिए दिल्ली सरकार तेजी से काम कर रही है। 

ये भी पढ़ें: बिजली-पानी संकट... आप और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी, यूजर्स भी आमने-सामने

Similar News