Logo
Pravesh verma: दिल्ली विधानसभा में आज भी सत्ता और विपक्ष के बीच घमासान देखने को मिला। खासकर प्रवेश वर्मा ने ऐसा बयान दिया, जिस पर खासा हंगामा मच गया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

Pravesh verma: शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में उस समय हंगामा तेज हो गया, जब जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की हार से आम आदमी पार्टी के कई नेता काफी खुश हैं। मंत्री की इस बात से नाराज होकर आम आदमी पार्टी की तरफ से जमकर हंगामा किया गया। विपक्षी नेता आतिशी समेत तमाम आप नेताओं ने उस व्यक्ति का नाम बताने के लिए कहा। इस पर प्रवेश वर्मा ने नाम बताने से इनकार करते हुए जवाब दिया कि उन्होंने कसम ली है कि वे उस व्यक्ति का नाम नहीं बताएंगे। 

आप विधायक ने उठाया पानी का मुद्दा

बता दें कि बदरपुर के आप विधायक की तरफ से पानी से जुड़ा सवाल उठाया गया था। इस पर जवाब देते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि आप विधायकों ने मुलाकात के समय उनसे केजरीवाल की हार को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि '10 सालों से विपक्ष की सरकार ही सत्ता में थी और इन्हीं के विधायक बिजली और पानी नहीं है, ये मुद्दा सदन में उठा रहे हैं।'

उन्होंने कहा 'सवाल उठाने वालों में से बहुत से सदस्य मुझे व्यक्तिगत रूप से मिले। इन्हीं सदस्यों ने मुझसे कहा था कि चुनाव में केजरीवाल हार गए, ये बहुत अच्छी बात है और वे इस बात से काफी खुश हैं। इसकी वजह ये है कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों को पानी नहीं दे पाए और कोई व्यवस्था भी नहीं कर पाए।'

जल प्रबंधन व्यवस्था को लेकर बोले प्रवेश वर्मा

इस हंगामे के बाद प्रवेश वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए जल प्रबंधन पर बात की। उन्होंने कहा 'दिल्ली की जल प्रबंधन व्यवस्था खराब हो गई थी। हम इसमें सुधार कर रहे हैं और सभी को समान रूप से पानी उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं। पानी की लीकेज समस्या को भी खत्म किया जा रहा है। इसको लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं। हमसे पहले वाली सरकार ने अगर सही ढंग से काम किया होता, तो शायद आज हमारी स्थिति बेहतर हो सकती थी। हमारी कोशिश रहेगी कि हम दिल्ली में होने वाले जल संकट को रोक सकें।'

ये भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों पर कबूतरों को दाना डालने वालों के कट रहे चालान, एमसीडी अधिकारियों ने बताई ये वजह

5379487