Logo
Skywalk in Delhi: पीतमपुरा इलाके के मधुबन चौक पर दिल्ली का तीसरा स्काईवॉक बनाने की योजना तैयार की जा रही है। जल्द इस योजना पर पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा मोहर लगा सकते हैं। 

Skywalk in Delhi: दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में स्थित व्यस्त चौराहों में से एक मधुबन चौक पर दिल्ली का तीसरा स्काईवॉक बनाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस चौक के लिए स्काईवॉक का प्रस्ताव तैयार करके लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा के पास भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश पर ये प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। इसका निर्माण DMRC द्वारा किया जाएगा। हालांकि इसके निर्माण के लिए PWD ही DMRC को बजट देगा। 

मधुबन चौक पर बनेगा स्काईवॉक
बता दें कि पीतमपुरा का मधुबन चौक सबसे व्यस्त चौराहों में से एक है। मधुबन चौराहे के आसपास एक मॉल, पीतमपुरा का बाजार और रोहिणी कोर्ट स्थित है। ये चौराहा जीटी करनाल रोड, वजीरपुर की तरफ जाने वाली सड़क, रिठाला और आउटर रिंग रोड को आपस में जोड़ता है। वर्तमान समय में इसी चौक के पास रेड लाइन (दिलशाद गार्डन से रिठाला) का पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन भी मौजूद है। 

ये भी पढ़ें: Delhi Metro: फरीदाबाद से गुरुग्राम एक घंटे में पहुंचेंगे, दिल्ली मेट्रो के इस रूट पर आ गई अपडेट

पहले थी ये योजना
जानकारी के अनुसार, मधुबन चौक के पास स्थित पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन के पास पहले दो मेट्रो कॉरिडोर को आपस में जोड़ने के लिए 800 मीटर लंबा फुटओवर ब्रिज बनाने की योजना थी। हालांकि अब फैसला लिया गया है कि मधुबन चौक पर स्काईवॉक बनाया जाएगा। इस स्काईवॉक को बनाने में लगभग 17.5 करोड़ रुपए की लागत लग सकती है। 

हादसों के मामले में ब्लैक स्पॉट है मधुबन चौक
जानकारी के अनुसार, मधुबन चौक सड़क हादसों के लिहाज से ब्लैक स्पॉट की श्रेणी में रह चुका है। साल 2020 से 2023 तक इस जगह पर हर साल बड़ी संख्या में हादसे होते थे। हर साल यहां सड़क दुर्घटना में 10-12 लोगों की मौत हो रही थी। हालांकि 2023 के बाद तत्कालीन सरकार ने WRI के साथ मिलकर सड़क को सुरक्षित बनाया। राहगीरों के लिए अलग जगह चिह्निंत की गईं और सड़क पर मार्किंग की गई। इसके बाद सड़क हादसे होने कम हुए। हालांकि भीड़ के कारण अब भी सड़क हादसों का खतरा बना रहता था। 

इन जगहों पर हैं स्काईवॉक
बता दें कि दिल्ली में अब तक दो स्काईवॉक बनाए गए हैं। पहला स्काईवॉक आईटीओ पर बना है। दूसरा स्काईवॉक साउथ कैंपस में स्थित है। अब तीसरा स्काईवॉक पीतमपुरा के मधुबन चौक पर बनाने की योजना चल रही है। 

ये भी पढ़ें: FNG Expressway: कालिंदी कुंज पर ट्रैफिक कम होगा... नोएडा-फरीदाबाद का सफर होगा आसान, जानिये कैसे?

5379487