Dilip Pandey ticket from Timarpur: दिल्ली विधानसभा चुनावों के करीब आते ही आम आदमी पार्टी में अंदरूनी विरोध बढ़ने लगा है। तिमारपुर से पार्टी के वरिष्ठ विधायक दिलीप पांडेय का टिकट कटने के बाद पार्टी के कई पदाधिकारी नाराज हैं। पांडेय ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे, जिसके बाद उनकी सीट पर भाजपा से आए पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को पार्टी में शामिल करने की चर्चा होने लगी। इस निर्णय से तिमारपुर इलाके के कई प्रभावशाली पार्टी पदाधिकारियों में असंतोष फैल गया है।

पार्टी में बने रहेंगे, लेकिन बिट्टू का समर्थन नहीं

पार्टी के 76 पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है, जिनमें वार्ड, मंडल, विधानसभा क्षेत्र और जिला स्तर के कार्यकर्ता शामिल हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि वे पार्टी में बने रहेंगे, लेकिन भाजपा से आए बिट्टू का समर्थन नहीं करेंगे। इस्तीफा देने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिलीप पांडेय को ही टिकट मिलना चाहिए, क्योंकि 2020 के चुनाव में पांडेय ने भाजपा के बिट्टू को बड़े अंतर से हराया था। इन नेताओं का आरोप है कि पार्टी ने पांडेय के टिकट को कट कर भाजपा से आए एक नेता को टिकट दिया है, जो पार्टी की मूल विचारधारा के खिलाफ है।

सरिता सिंह पर माहौल खराब करने की साजिश का आरोप

पार्टी के अंदर विरोध सिर्फ तिमारपुर सीट तक सीमित नहीं है। यमुनापार की घोंडा और रोहतास नगर सीटों पर भी प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है। घोंडा सीट पर पार्टी ने श्रीदत्त शर्मा के स्थान पर गौरव शर्मा को टिकट दिया है, जिसे लेकर पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा ने पुनर्विचार की मांग की है। वहीं, रोहतास नगर से प्रत्याशी सरिता सिंह का भी विरोध हो रहा है। उनके खिलाफ इलाके में माहौल खराब करने की साजिश का आरोप लगाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया की सीट बदलने की चर्चा, पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से मिल सकता है टिकट 

मैं पार्टी में हूं और मेरा विश्वास अरविंद केजरीवाल- पांडेय

इस्तीफे और विरोध के बीच, दिलीप पांडेय ने अपनी नाराजगी की खबरों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई मुझसे निजी बैर निकालने के लिए या सिर्फ मजे के लिए यह दिखाना चाहता है कि मैं पार्टी या अरविंद केजरीवाल से नाराज हूं, तो वह गलत है। मैं पार्टी में हूं और मेरा विश्वास अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी में बरकरार है। पांडेय ने कहा कि उनका पार्टी के लिए समर्पण हमेशा मजबूत रहेगा और वह पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के लिए काम करते रहेंगे। इस बीच, पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भी पांडेय के प्रति अपने समर्थन का इजहार किया। उन्होंने कहा कि पांडेय का अरविंद केजरीवाल और पार्टी के प्रति समर्पण अनोखा है, और यह नए राजनीति के तौर पर एक मिसाल पेश करता है।

इसे भी पढ़ें:  दिल्ली में वोटर लिस्ट से नाम काटने पर AAP का गंभीर आरोप, अधिकारियों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई