Logo

Delhi News: 15 मार्च को पश्चिमी दिल्ली जिले के 13 थानों में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के एसीपी, डीसीपी और सीएडब्लूए सेल के अधिकारी मौजूद हैं। जनसुनवाई के दौरान शिकायत की गंभीरता को देखते हुए अधिकारी संबंधित मामले पर एक्शन लेंगे। कई मामलों पर तो तत्काल एक्शन भी लिए जा सकते हैं। इन 13 थाना क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपनी समस्या की सुनवाई के लिए इन थानों में जाकर अपनी शिकायत दे सकते हैं।

13 थानों में 11 बजे से 1 बजे तक जन सुनवाई का आयोजन

बता दें कि आज 11 बजे से 1 बजे के दौरान पश्चिमी दिल्ली जिले के 13 थानों में जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा। ये आयोजन राजौरी गार्डन, कीर्ति नगर, पंजाबी बाग, मोती नगर, तिलक नगर, नारायणा, जनक पुरी, विकास पुरी, इंद्र पुरी, माया पुरी, ख्याला, हरि नगर और सीएडब्लू सेल में किए गए हैं। इन क्षेत्रों के लोग अपनी शिकायत के बारे में थाने के अधिकारियों से अलग से समय लेकर भी संपर्क कर सकते हैं। 

क्या होती है जनसुनवाई

जनसुनवाई एक ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसमें लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया जाता है। जनसुनवाई में शिकायतकर्ता का पक्ष सुनने के साथ किसी भी शिकायत का निवारण करने की प्रक्रिया होती है। पीड़ित की शिकायत सुनने के बाद उस शिकायत का समाधान करने के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया जाता है। साथ ही इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाता है। कुछ मामलों में पुलिस अधिकारी तत्काल कार्रवाई के आदे भी दे देते हैं। जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधिकारियों की कोशिश होती है कि वे मौके पर ही समस्या का समाधान कर सकें। 

ये भी पढ़ें: CM Rekha Gupta: प्रवेश वर्मा मुख्यमंत्री और रेखा मंत्री..., साहिब सिंह वर्मा के प्रार्थना सभा में ऐसा क्यों बोलीं सीएम?