Logo
आप की 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' को लेकर बीजेपी लगातार घेरे हुए हैं। बीजेपी ने पोस्टर जारी कर केजरीवाल पर तंज कसा तो AAP ने भी बीजेपी को चैलेंज दे दिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पोस्टर वॉर जारी है। इसी बीच बीजेपी ने पोस्टर जारी कर केजरीवाल को 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' को लेकर घेरने की कोशिश की। वहीं आप ने भी बीजेपी का वार करते हुए पोस्टर जारी कर दिया है और भाजपा को ओपन चैलेंज दे दिया है।

दरअसल, दिल्ली बीजेपी ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए एक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में केजरीवाल को 'भूल-भुलैया' फिल्म के छोटू पंडित के रूप में दिखाया गया और उन्हें चुनावी हिंदू बताया। बीजेपी ने इस पोस्टर को जारी करते हुए लिखा चुनावी हिंदू केजरीवाल..जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा हो...जो खुद और उनकी नानी श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे। जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले। जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रही। अब उसे चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आ गई है।

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को दिया ओपन चैलेंज

वहीं आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी के पोस्टर का वार करते हुए चैलेंज दिया है। जिसमें लिखा है कि बीजेपी को केजरीवाल का ओपन चैलेंज। अपने 20 राज्यों में पुजारियों और ग्रंथियों को 18,000 सम्मान राशि दो।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुखिया ने मंगलवार को हनुमान मंदिर से दिल्ली में 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की है। यह योजना दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की गई है। इस योजना के तहत मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को आप की सरकार सत्ता में आने पर 18,000 रुपये महीना दिए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें- नए साल से पहले गाजियाबाद में 192 ओयो होटल और लॉज सील, जानिये वजह

jindal steel jindal logo
5379487