Delhi Airport News: दिल्ली का इंदिरा गांधी एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जहां से विदेशों के लिए भी उड़ान भर सकते हैं। इस हवाई अड्डे पर अब पंजाब के लोगों को खास सुविधा मिलेगी। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर सुविधा केंद्र खोला है, यह केंद्र सिर्फ पंजाबी लोगों को सेवा देगी। पंजाब के जितने भी यात्री हवाई सफर करेंगे और दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें किसी भी प्रकार से सहायता की जरूरत पड़ती है, तो यह सुविधा केंद्र मदद करेगी। आज यानी गुरुवार को सीएम भगवंत मान ने इस सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया है। चलिए बताते हैं पंजाबियों को क्या खास सेवा मिलने वाली है।
पंजाबी यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब सरकार और जीएमआर नई दिल्ली के बीच 12 जून 2024 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे, यह समझौता 2 साल के लिए किया गया है। इसी समझौते के अंतर्गत यह सुविधा केंद्र खोला गया है, जो 24 घंटे खुली रहेगी। इस सुविधा केंद्र में पंजाबी यात्रियों को कई तरह से मदद दिए जाएंगे, जैसे एनआरआई व उनके रिश्तेदार कनेक्टिंग फ्लाइट्स, खोए हुए सामान की शिकायत भी यहां कर सकेंगे, सुविधा केंद्र के जरिए मदद दी जाएगी। इसके अलावा टैक्सी सेवाओं से लेकर हवाई अड्डे पर आवश्यक किसी भी अन्य काम में इस केंद्र का मदद ले सकेंगे।
पंजाब के मुख्यमंत्री @BhagwantMann जी ने Delhi International Airport के Terminal 3 पर आज Punjab Help Centre की शुरुआत की💯
— AAP (@AamAadmiParty) August 8, 2024
यह सहायता केंद्र पंजाबियों को दिल्ली Airport पर होने वाली समस्याओं को दूर करने में मदद प्रदान करेगा। pic.twitter.com/lvkhg1v0iH
केंद्र द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
बताते चलें कि इस सुविधा केंद्र पर पंजाबी लोगों के लिए दो इनोवा गाड़ियां उपलब्ध रहेंगी। इमरजेंसी में जरूरत पड़ने पर पंजाब भवन दिल्ली में कुछ कमरे यात्रियों और उनके रिश्तेदारों के इस्तेमाल के लिए दिए जाएंगे। इस केंद्र पर जितने भी स्टाफ काम करेंगे, उन्हें हिन्दी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषा की अच्छी समझ होगी। इस सुविधा केंद्र द्वारा यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर (011-61232182) जारी किया गया है, जिसके जरिए पंजाबी यात्री किसी भी सुविधा के लिए संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Arvind Kejriwal Judicial Custody: अरविंद केजरीवाल को CBI केस में नहीं मिली राहत, 20 अगस्त बढ़ी हिरासत
ये भी पढ़ें:- Delhi News: DERC विनियम 2024 हुआ जारी, अब बिजली दुर्घटना में मृत्यु होने पर मिलेगा 7.5 लाख रुपये मुआवजा