आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की जमानत मिलने से राघव चड्ढा खासे भावुक हैं। उन्होंने जहां एक ओर संजय सिंह को शेर की संज्ञा दी है, वहीं जय बजरंग बली का भी जयकारा लगाया है। यही नहीं, आप के अन्य नेता भी अपने-अपने तरीके से खुशी का इजहार कर रहे हैं। आप मंत्री आतिशी ने तो यहां तक कह दिया है कि अब वो दिन दूर नहीं, जब आम आदमी पार्टी के खिलाफ बीजेपी की साजिश धराशायी हो जाएगी। आप नेताओं के बयान साझा करने से पहले बताते हैं कि राघव चड्ढा ने संजय सिंह की रिहाई पर बजरंग बली का जयकारा क्यों लगाया है।
मंगलवार के दिन मिली संजय सिंह को जमानत
आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 23 जनवरी को दिल्ली की सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड पाठ का ऐलान किया था। यही नहीं, इसके बाद हरियाणा में भी सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सीएम केजरीवाल ने भी रोहिणी के मंदिर में आयोजित सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए थे। उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद थी। पहली बार सुंदरकांड पाठ के आयोजन से लेकर अब तक कुल 68 दिन हो गए थे, लेकिन आज 69वें दिन संजय सिंह को मंगलवार के दिन जमानत मिली है। ऐसे में राघव चड्ढा ने खास अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। नीचे देखिये उनका ट्वीट...
आज हर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता के लिए बहुत भावुक दिन है। हमारे शेर संजय सिंह की रिहाई से आज वो ख़ुशी है जो शब्दों में बयान नहीं की जा सकती।
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) April 2, 2024
जय बजरंग बली! pic.twitter.com/tnZo4vIDzF
आतिशी ने कहा-सत्यमेव जयते, सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर कसा तंज
मंत्री आतिशी ने भी संजय सिंह की जमानत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहे आम आदमी पार्टी के खिलाफ साजिश रच लें, लेकिन सभी साजिशें धराशायी होंगी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि सत्यमेव जयते। वहीं, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी खुशी जताते हुए बीजेपी पर तंज भी कसा है। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारतीय लोकतंत्र में एक बड़ा मील का पत्थर माना जाएगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने संजय सिंह को जमानत दी। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला कि बताओ कहां है पैसा। नीचे पढ़िये सौरभ भारद्वाज का पूरा बयान...
#WATCH | On Supreme Court granted bail to AAP MP Sanjay Singh, AAP leader Saurabh Bharadwaj says, "Today's day will be considered as a great milestone in the Indian democracy. Supreme Court's three-judge bench gave bail to Sanjay Singh...Where is the money trail in all this?..." pic.twitter.com/rs0VzFanpp
— ANI (@ANI) April 2, 2024
मंगलवार का दिन 'आप' के लिए सुखदायी
आम आदमी पार्टी के नेताओं की मानें तो उन पर हनुमानजी का हमेशा आशीर्वाद रहा है। सीएम केजरीवाल ने भी कहा था कि मंगलवार का दिन आम आदमी पार्टी के लिए शुभ रहता है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद विधानसभा को संबोधित करने के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि सीजेआई की जुबान पर भगवान थे। ऐसा लगा जैसे सुप्रीम कोर्ट में श्री कृष्ण मौजूद थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी माना कि मंगलवार का दिन हमारे लिए शुभ है। यहां पढ़िये विस्तृत खबर...