दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: राहुल गांधी आज सीलमपुर में रैली को करेंगे संबोधित, जानें इस सीट से कितना मजबूत है कांग्रेस का उम्मीदवार

Rahul Gandhi Seelampur update know who is the Congress candidate from this seat
X
दिल्ली के सीलमपुर में रैली को संबोधित करेंगे राहुल गांधी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दिल्ली के सीलमपुर में रैली करेंगे। आइए जानते हैं कि यहां से कांग्रेस ने किसे अपना उम्मीदवार घोषित किया है और कांग्रेस के प्रत्याशी का मुकाबला किससे होगा।

Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आज दिल्ली चुनाव में एंट्री होने वाली है। राहुल गांधी आज दिल्ली के सीलमपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए पार्टी की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है और पार्टी समर्थक राहुल गांधी के आने का इंतजार कर रही हैं। आइए जानते हैं कि सीलमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन है।

दरअसल, कांग्रेस ने दिल्ली विधासभा चुनाव को लेकर 47 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वहीं सीलमपुर विधानसभा सीट से अब्दुल रहमान को टिकट दिया है। जिनके समर्थन में आज राहुल गांधी अपनी रैली करेंगे। अब्दुल रहमान आम आदमी पार्टी से विधायक रह चुके हैं। उन्होंने हाल ही में आप को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। इसके बाद अब कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। अब्दुल रहमान ने साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कौशल कुमार मिश्रा और कांग्रेस के चौधरी मतीन अहमद को चुनाव में हरा दिया था। अब्दुल रहमान को 72,694 वोट मिले थे। कांग्रेस को पूरा भरोसा है कि अब्दुल रहमान इस बार भी चुनाव जीत जाएंगे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: सीएम आतिशी आज दाखिल करेंगी नामांकन, पहले मंदिर जाकर कालका माई का लेंगी आशीर्वाद

अब्दुल रहमान का किससे होगा मुकाबला

बता दें कि कांग्रेस से जहां अब्दुल रहमान चुनावी मैदान में है। वहीं आम आदमी पार्टी ने इस विधानसभा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे चौधरी मतीन अहमद के बेटे जुबैर को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा बीजेपी ने अनिल गौड़ पर दांव लगाया है। अब्दुल रहमान का सीधा मुकाबला आप के जुबैर अहमद से होगा, क्योंकि जुबैर की वजह से ही अब्दुल रहमान ने आम आदमी पार्टी छोड़ी थी। जुबैर के पिता मतीन अहमद कांग्रेस से पांच बार विधायक रह चुके हैं और हाल ही में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर आप का दामन थाम लिया था।

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर हो रही बगावत! इन सीटों पर खुलकर सामने आया विरोध

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story