Logo
Rakhi Shopping: आज दिल्ली के कुछ ऐसे बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप ड्रेस और ज्यूलरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइट्मस तक तमाम चीजें बेहद सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं।

स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के बाद अब रक्षाबंधन के पर्व को मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बाजार में हर तरफ राखियां ही राखियां बैनर वाली दुकानें दिखाई दे रही हैं। बहनें जहां अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए राखियां खरीद रही हैं, तो वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों के लिए उपहार खरीदना शुरू कर दिया है। क्या आपने अपनी बहन के लिए उपहार का चयन कर लिया है? अगर नहीं, तो घबराने की जरूरत नहीं है।

आज इस खबर में आपको दिल्ली के कुछ ऐसे बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप ड्रेस और ज्यूलरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइट्मस तक कई चीजें बेहद सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं। चूंकि यह मार्केट बेहद सस्ती हैं, लिहाजा आपकी जेब पर भी ज्यादा खर्चा नहीं पड़ेगा। तो चलिये बताते हैं कि बहनों के लिए कौन सा तोहफा कहां से सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं। सबसे पहले बात करते हैं दिल्ली की गफ्फार मार्केट के बारे में...

रक्षाबंधन पर बहन को दीजिए मोबाइल
cheapest mobile market delhi
रक्षाबंधन पर बहन को उपहार में कम खर्चा कर दीजिए चमचमाता लेटेस्ट मोबाइल।

मोबाइल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। अगर पुराने फोन की जगह हाथों में नया फोन हो तो हम खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता। अगर आपकी बहन का मोबाइल पुराना हो गया है, तो आप इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन को उपहार में फोन भी दे सकते हैं। अब सोच रहे होंगे कि अच्छा फोन तो 20 हजार रुपये से कम में नहीं आएगा। तो बता दें कि दिल्ली की गफ्फार मार्केट ऐसी मार्केट है, जहां शोरूम पर मिलने वाला 20 हजार रुपये वाला फोन 5 से 6 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। यही नहीं, आप यहां से फोन एस्सरीज भी सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं।

ड्रेस और आभूषण हर बहन को पसंद
Dress and Jewelery Cheap Market Delhi
रक्षाबंधन पर बहन को कपड़े और आभूषण गिफ्ट में दीजिए।

आप अपनी बहन को इस रक्षाबंधन पर ड्रेस और आभूषण भी गिफ्ट कर सकते हैं। दिल्ली में कई ऐसी मार्केट हैं, जहां सस्ते दामों पर ड्रेस और आर्टिफिशियल आभूषण खरीद सकते हैं। ये आभूषण कहने को आर्टिफिशयल हैं, लेकिन इन्हें बेहद सुंदरता से गढ़ा जाता है कि असली आभूषण इनके आगे फीके नजर आएंगे। करोल बाग, चांदनी चौक, सरोजनी नगर मार्केट, जनपथ मार्केट ऐसे सस्ते बाजार हैं, जहां से आप 15000 रुपये की ड्रेस 2 से 3 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।

आर्टिफिशियल आभूषण की बात करें तो 10 हजार रुपये का नेकलस 3 से 4 हजार रुपये में और 2 हजार रुपये वाला नेकलस महज 400 से 500 रुपये में खरीद सकते हैं। यह मार्केट इतनी सस्ती हैं कि लोगों को यहां पांव रखने तक की जगह नहीं मिलती है। रक्षाबंधन पर अपनी बहन के लिए उपहार खरीदने से पहले इन मार्केट की विजिट अवश्य करनी चाहिए। दावा है कि सस्ते दामों की वजह से आप अपनी बहन के लिए यहां से एक नहीं बल्कि दो उपहार खरीदकर ही जाएंगे।

बहनों को उपहार में दें लैपटॉप 
Laptop Affordable Market Delhi
नेहरू प्लेस मार्केट से खरीदें सस्ता लैपटॉप।

मोबाइल, ड्रेस और आभूषण की तो बात हो चुकी, लेकिन अब दिल्ली की सस्ती लैपटॉप मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आपकी बहन पढ़ाई करती है या नौकरी करती है, तो भी उन्हें यह उपहार बेहद पसंद आएगा। दिल्ली में सबसे सस्ती लैपटॉप मार्केट नेहरू प्लेस मार्केट में है। यहां कई ऐसी दुकानें हैं, जहां से आप लैपटॉप की शुरुआती कीमत 5 हजार रुपये है। बताया जाता है कि यह मार्केट केवल भारत की नहीं बल्कि पूरे एशिया की सबसे बड़ी सस्ती लैपटॉप मार्केट है। यहां से किसी भी कंपनी का लैपटॉप, एस्सरीज और अन्य प्रकार के गैजेट्स खरीद सकते हैं।

संगीत प्रेमी बहन के लिए यहां से खरीदें उपहार
Music Instruments Affordable Market Delhi
दिल्ली में म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स सस्ते दाम में खरीदने हैं तो दरियागंज पहुंच जाइये।

अगर आपकी बहन संगीत प्रेमी है, तो आपको इस रक्षाबंधन पर आपको दिल्ली के दरियागंज अवश्य जाना चाहिए। यहां म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स खरीदने के लिए खास मार्केट है। यहां कई दुकानें हैं, जहां से आप गिटार, हरमोनियम, पियानो, तबला, बांसुरी समेत अन्य म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स बेहद सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं। यह मार्केट 70 साल पुरानी है। यहां से आप 1500 रुपये में गिटार, 5 से 6 हजार रुपये में हरमोनियम, 7000 रुपये में अच्छा पियानो खरीद सकते हैं। यह मार्केट सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहती है। इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन दिल्ली गेट है। तो देरी किस बात, खरीद लीजिए अपनी बहन के लिए ऐसा उपहार, जिसकी कल्पना उन्होंने भी अभी तक नहीं की होगी। यहां क्लिक कर पढ़िये राखी बंधवाने का शुभ मुर्हूत...

5379487