Ram Mandir Pran Pratishtha: भगवान राम की पूजा में शामिल हुईं आतिशी, भंडारे का किया वितरण

Ram Mandir Pran Pratishtha
X
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी।
Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने राम की पूजा की है। वह भंडारे के वितरण में भी शामिल हुईं।

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम जारी है। इसी बीच, देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी भी राममय हो चुकी है। प्राण प्रतिष्ठा के पवित्र अवसर पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने राम की पूजा की है और उनकी स्तुति की है। आज भगवान राम के स्वागत के लिए पूरी दिल्ली में AAP शोभा यात्रा, सुंदरकांड पाठ और लंगर का आयोजन कर रही है।

आप के अन्य नेताओं ने की पूजा

अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह को चिह्नित करने की आप की योजना के तहत, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में 'सुंदर कांड' पाठ में भाग लिया। भारद्वाज ने शेख सराय में 'सुंदर कांड' पाठ में भाग लिया। आतिशी, दिलीप पांडे और दुर्गेश पाठक जैसे पार्टी के अन्य नेता और मंत्री ने भी कई कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आईटीओ के पियरे लाल भवन में दिल्ली सरकार की तीन दिवसीय रामलीला का समापन भी शाम को होगा।

ये भी पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा : लोरमी में भव्य आयोजन, डिप्टी सीएम साव पहुंचे, 5 हजार किलो बेर से बनाई गई रंगोली

सोमवार को अयोध्या मंदिर में राम लला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस कार्यक्रम को लाखों लोगों ने अपने घरों और देश भर के मंदिरों में टेलीविजन पर देखा। प्रतिष्ठा समारोह के दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने नवनिर्मित मंदिर पर फूलों की वर्षा की। अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का असाधारण क्षण हर किसी को भावुक कर देने वाला है। इस कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया। वहीं, बीजेपी ने भी हेडक्वार्टर में सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story