Delhi Elections 2025: एक तरफ दिल्ली में सर्दी ने तबाही मचाई हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ राजनीति में गरमी चरम पर है। रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर विवादित बयान दिया, जिसके बाद से आम आदमी पार्टी के नेता भाजपा को 'गुंडों की पार्टी' का खिताब दे रहे हैं। वहीं इस मुद्दे को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बाद सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने भी आतिशी पर बयानबाजी की है।
आतिशी के पिता को पाकिस्तान में जन्म लेना चाहिए था- योगेंद्र चांदोलिया
चांदोलिया ने सीएम आतिशी पर टिप्पणी करते हुए उन्हें आपदा बताया। साथ ही आतंकी अफजल गुरु का नाम लेकर सीएम और उनके पिता पर टिप्पणी की। चांदोलिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि आतिशी के पिता ने अफजल गुरु को फांसी से बचाने की कोशिश की थी और इसलिए उन्हें यहां नहीं, पाकिस्तान में पैदा होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मैं आतिशी के पिता का सम्मान करता हूं, वे मेरे पिता के समान हैं। उन्होंने अफजल गुरू को फांसी न दी जाए, इसके लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए थे।
ये भी पढ़ें:- बीजेपी ने कर दिया जीत का दावा: पीएम मोदी का ये वीडियो जारी कर कहा, आठ फरवरी को दिल्ली में भाजपा सरकार
ऐसा करके उन्होंने हिंदुस्तान के लोगों के साथ गलत किया है। इसके कारण चांदोलिया ने कहा था कि आतिशी के पिता को पाकिस्तान में पैदा होना चाहिए और वे अपने इस बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि सीएम आतिशी को देश से माफी मांगनी चाहिए। आंतकवादी को आतंकवादी ही कहा जाएगा और आतिशी के पिता ने अफजल को बचाने के लिए दस्तावेजों पर दस्तखत क्यों किए? इसके बारे में पूरा देश जानना चाहता है।
रमेश बिधूड़ी के बयान पर भावुक हुई थीं आतिशी
बता दें कि सोमवार को रमेश बिधूड़ी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम आतिशी भावुक हो गई थीं। उन्होंने कहा था कि मेरे पिता 80 साल के हैं और वे बिना सहारे के चल भी नहीं सकते हैं। भाजपा के नेता बुजुर्ग और बीमार इंसान को गालियां दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा घटिया स्तर पर उतर गई है और गाली-गलौज करना इनकी पहचान बन गई है। वे एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान कर रहे हैं। इससे ये साफ हो गया है कि भाजपा दिल्ली में अपनी हार देखकर बौखला गई है।
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: शीश महल को लेकर शीर्ष पर विवाद! आज हो जाएगा दूध का दूध और पानी का पानी