Delhi Politics: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर दिए अपने बयान के कारण विवादों में आ गए हैं, जिसके कारण अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर उनकी क्लास लगा रही है। उन्होंने कालकाजी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां की हर एक सड़क को प्रियंका गांधी के गाल की तरह बना देंगे। उन्होंने कहा कि ठीक उसी प्रकार जैसे मैंने संगम विहार और ओखला की सड़कें बना दीं। इसको लेकर पहले तो कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिधूड़ी पर हमला बोल, अब आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी करारा प्रहार किया है।
सिसोदिया का करारा वार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष सिसोदिया ने बिधूड़ी के बयान का वीडियो टैग करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि महिलाओं के प्रति इतनी घटिया सोच रखने वालों के हाथ में दिल्ली की कानून व्यवस्था है, जो खद महिलाओं की इज्जत करना नहीं जानते, वो दिल्ली की बहन-बेटियों की क्या सुरक्षा करेंगे। बिधूड़ी कई नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने लालू यादव को लेकर कहा कि लालू यादव भले ही सड़क हेमा मालिनी के गालों की तरह नहीं बना पाए थे, लेकिन मैं जरूर सड़क प्रियंका गांधी के गाल की तरह बना दूंगा।
पवन खेड़ा ने बिधूड़ी के इस बयान पर कहा कि इस तरह की बदतमीजी सिर्फ एक नेता की मानसिकता नहीं दिखाती है, बल्कि इनके मालिकों की भी असलियत दिखाती है। आरएसएस के संस्कार इन ओछे नेताओं में देखने को मिल रहे हैं।
महिलाओं के प्रति इतनी घटिया सोच रखने वालों के हाथ में दिल्ली की क़ानून व्यवस्था है।
— Manish Sisodia (@msisodia) January 5, 2025
जो ख़ुद महिलाओं की इज़्ज़त करना नहीं जानते वो दिल्ली की बहन-बेटियों की क्या सुरक्षा करेंगे। https://t.co/2KqZQFIfur
सुप्रिया श्रीनेत ने क्या कहा
सुप्रिया श्रीनेत ने बिधूड़ी के बयान को लेकर कहा कि भाजपा घोर महिला विरोधी है। प्रियंका गांधी के संदर्भ में दिया इस तरह का बयान सिर्फ शर्मनाक ही नहीं, उनकी औरतों के बारे में मानसिकता को भी दिखाता है। उन्होंने आगे कहा जिस आदमी ने सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों, फिर भी उसे सजा नहीं मिली हो, उससे और क्या उम्मीद की जाए। यह BJP का असली चेहरा है।
उन्होंने आगे कहा कि क्या इस घटिया भाषा और सोच पर BJP की महिला नेत्रियां महिला विकास मंत्री, या प्रधानमंत्री खुद कुछ बोलेंगे। असल में यह महिला विरोधी घटिया भाषा और सोच के जनक तो खुद प्रधानमंत्री ही हैं, जो मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्द बोलते हैं। इस घटिया सोच के लिए माफी मांगनी चाहिए।