रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के लिए सजने लगा मंच: 20 फरवरी को शपथ लेंगे दिल्ली के नए सीएम, BJP नेताओं ने किया निरीक्षण

Ramlila Maidan Delhi BJP CM Oath Ceremony 2025
X
BJP नेताओं ने CM पद पर शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान में निरीक्षण।
रामलीला मैदान को भव्य समारोह के लिए तैयार किया जा रहा है। इस मौके पर पंडाल लगाने का काम शुरू हो चुका है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने शपथ ग्रहण स्थल का निरीक्षण किया।

Ramlila Maidan Delhi BJP CM Oath Ceremony 2025: दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, 20 फरवरी को शाम 4:30 बजे रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। हालांकि, नए मुख्यमंत्री के नाम पर अब भी सस्पेंस बरकरार है और भाजपा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

रामलीला मैदान में शुरू हुईं तैयारियां

रामलीला मैदान को भव्य समारोह के लिए तैयार किया जा रहा है। इस मौके पर पंडाल लगाने का काम शुरू हो चुका है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने शपथ ग्रहण स्थल का निरीक्षण किया। मैदान में टेंट और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।

भाजपा के बड़े नेता होंगे शामिल

शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सहित अन्य बड़े नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है। इसके अलावा, कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद महाकुंभ के लिए चलाई गईं 4 स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग

दिल्ली में सरकार गठन पर नजरें टिकीं

भाजपा ने हाल ही में दिल्ली में नई सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है। पार्टी के अंदर कई नामों पर चर्चा हो रही है, लेकिन अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान करेगा। नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कयासों का दौर जारी है, लेकिन आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेंगी। इसके साथ ही समारोह स्थल और आसपास के इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन: अब हर किसी को स्टेशन में नहीं मिलेगी एंट्री, पूरी करनी होगी ये शर्त

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story