Rapido Bike Robber In Palam: अगर आप भी रैपिडो बाइक को बुक करते हैं, तो सावधान हो जाएं। आजकल चालक भी सवारियों को लूट रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला साउथ वेस्ट के पालम इलाके से सामने आया है। यहां पर एक रैपिडो बाइक राइडर ने एक सवारी से तीन लाख रुपये कैश लूट लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 3 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।
डीसीपी साउथ वेस्ट ने दी जानकारी
डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीना ने कहा कि आरोपी की पहचान अंशु कुमार के रूप में हुई है। यह उत्तर प्रदेश के अमरोहा का निवासी है। उन्होंने कहा कि लूट की वारदात को रैपिडो बाइक राइडर ने 28 जनवरी को अंजाम दिया था। जो पीड़ित मोहम्मद सदीक इस लूट का शिकार हुआ है, वह शाहीन बाग का निवासी है। उसने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि उसके रिश्तेदार राशिद ने तीन लाख रुपये नकदी दी थी और सरिता विहार में यह पैसे एक विज्ञापन की कंपनी को देने थे।
पुलिस टीम का गठन
मोहम्मद सदीक ने रैपिडो बाइक को बुक किया। जैसे ही वह रामफल चौक द्वारका सेक्टर 7 पहुंचा, उसी रैपीडो बाइक राइडर ने पीड़ित का बैग लूट लिया। इसी में 3 लाख रुपये कैश रखे हुए थे। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी और पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए एसआई प्रदीप, हेड कांस्टेबल श्रद्धा और लेडी कांस्टेबल मोनिका की एक टीम का गठन किया। इन्होंने टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली और रैपिडो एप से भी जानकारी एकत्रित की थी।
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: अवैध संबंध के शक में युवक ने की प्रेमिका की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने कैश किया बरामद
पुलिस ने रैपिडो बाइक राइडर के आवास पर छापा मारा और उसके पास से रुपयों का बैग बरामद कर लिया। वारदात में शामिल रैपिडो बाइक को भी जब्त कर लिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करके यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने इस तरह की कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है। साथ ही, आरोपी के पिछले सभी आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने की कोशिश कर रही है।