Logo

Delhi Politics: पहले अरविंद केजरीवाल पर शीशमहल बनाने और उसमें करोड़ों का सामान लगाने का आरोप लगा। इसको लेकर CAG ने अपनी रिपोर्ट भी पेश की। अरविंद केजरीवाल के शीशमहल छोड़ने के बाद आरोप लगे कि अरविंद केजरीवाल अपने साथ सोने की पर्त चढ़े हुए कमोड उठाकर ले गए और इसको लेकर काफी बवाल भी मचा। वहीं अब मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के कार्यालय से 250 कुर्सियों समेत बहुत से फर्नीचर गायब हैं। 

भाजपा नेता रविंद्र सिंह नेगी ने मनीष सिसोदिया पर लगाए आरोप

निर्वाचित विधायक और भाजपा नेता रविंदर सिंह नेगी ने मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाए हैं कि मनीष सिसोदिया ने इस कार्यालय में 12 साल काम किया। इस कार्यालय को PWD द्वारा बनाया गया था। इसमें विभिन्न विभागों से फर्नीचर और अन्य चीजें उपलब्ध कराई गई थीं। हालांकि जब PWD ने ये कार्यालय हमें सौंपा है, तो यहां से लगभग 250 कुर्सिया, सोफा, टेबल, टीवी, साउंड सिस्टम और एसी के साथ ही दरवाजे और एडजस्ट फैन गायब हैं। 

उन्होंने ये भी कहा कि ये सब सरकारी संपत्ति थी, जो यहीं छोड़ना उनका कर्तव्य था। ये एक सरकारी दफ्तर था लेकिन इसके बावजूद इस जगह को चुनावी उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया गया। चुनाव के दौरान यहां बैठकें हुईं और इन लोगों ने संविधान का पालन नहीं किया। वहीं भाजपा नेता तजिंदर सिंह बग्गा ने मनीष सिसोदिया के कार्यालय की वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'चोर कभी चोरी नहीं छोड़ सकता, दारू के दलाल अब सरकारी सामान भी चोरी कर के ले गए।'

अरविंद केजरीवाल पर लगे टॉयलेट सीट चुराने के आरोप

बता दें कि कुछ समय पहले दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल जब शीशमहल छोड़कर बंगला खाली करके गए, तो 'शीशमहल' में लगाई गई 15 टॉयलेट सीट गायब हैं। टॉयलेट सीट की कीमत 12 लाख रुपए थी। केजरीवाल ने करदाताओं का पैसा गलत तरीके से इस्तेमाल किया। सचदेवा ने कहा था कि 'अरविंद केजरीवाल ने करदाताओं के पैसों से शीशमहल बनाया। इसके लिए करोड़ों रुपए खर्च किए, जिसका हिसाब देना होगा।'

ये भी पढ़ें: दिल्ली में नए सीएम पर घमासान: बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार, आतिशी कुर्सी पर बैठकर भी सीएम नहीं बनीं