Logo
Republic Day 2024 Tickets Booking: गणतंत्र दिवस परेड के टिकट खरीदने के लिए आपको किसी पोस्ट ऑफिस या सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है। आप मोबाइल या कंप्यूटर से 26 जनवरी परेड का टिकट खरीद सकते हैं।

Republic Day 2024 Tickets Booking: भारत इस साल अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। यह भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पर्व है। इस दिन सभी राज्यों में बड़े-बड़े समारोह आयोजित होते हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड है। इस परेड में भारत की तीनों सेनाओं, पैरामिलिट्री फोर्स, सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेज, विभिन्न राज्यों की पुलिस फोर्स, स्कूलों और कॉलेजों के स्टूडेंट्स और विभिन्न सांस्कृतिक दलों के रिप्रेंजेटेटिव्स शामिल होते हैं। 

दिल्ली में हर साल लाखों लोग भारी संख्या में गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए आते हैं। इस भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों को एक आरामदायक जगह उपलब्ध कराने के लिए डिफेंस मिनिस्ट्री द्वारा परेड देखने के लिए टिकट जारी किए जाते हैं। आप भी घर बैठकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। 

गणतंत्र दिवस 2024 की परेड का समय 

गणतंत्र दिवस 2024 की परेड का आयोजन 26 जनवरी के दिन सुबह 10 बजे से होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन कर्तव्य पथ पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत जवान ज्योति पर शहीदों को प्रधानमंत्री द्वारा श्रद्धांजलि देने से होती है।

ये भी पढ़ें:-गणतंत्र दिवस और राम प्राण प्रतिष्ठा पर दिल्ली पुलिस के पुख्ता इंतजाम, तैनात होंगे 1.10 लाख जवान

गणतंत्र दिवस परेड टिकट की कीमत

- गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए आरक्षित टिकट 500 रुपये की होती है। इन टिकट की उपलब्धता काफी सीमित होती है। 

-अनारक्षित टिकट में आपको 100 रुपये से लेकर 20 रुपये की टिकट भी मिल जाएगी। इसमें 20 रुपये की टिकट की बुकिंग सबसे ज्यादा उपलब्ध है और लोगों को आसानी से मिल जाती है। 

-टिकट बुकिंग केवल 25 जनवरी तक की जा सकती है। टिकट लेने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की आवश्यकता है। 

गणतंत्र दिवस 2024 परेड के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें 

-गणतंत्र दिवस 2024 की परेड का बुकिंग करने के लिए www.amantran.mod.gov.in पर जाना होगा। 
-इसके बाद दिए गए न्यू यूजर सेक्शन पर क्लिक करें। 

-अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आवश्यक जानकारी डालकर सबमिट करें। 

-सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। 

-ओटीपी डालने के बाद गणतंत्र दिवस 2024 परेड पर क्लिक करें। 

-अब यहां आप अपनी पसंद के अनुसार टिकट बुक कर सकते हैं। साथ ही, टिकट की फीस का भी भुगतान करना होगा। 

-टिकट बुकिंग के बाद उसका प्रिंट लेना न भूलें। 

गणतंत्र दिवस 2024 परेड ऑफलाइन टिकट बुक कैसे करें 

-ऑफलाइन गणतंत्र दिवस परेड की टिकट बुक करने के लिए आपको इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (IDTC) ट्रैवल काउंटर, दिल्ली टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (DTDC) काउंटर और डिपार्टमेंटल सेल्स काउंटर्स पर जाना होगा। 

-टिकट काउंटर पर आपको पहचान पत्र, नाम, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि जैसी आवश्यक जानकारी देनी होगी। 

-इसके बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा, जिसमें आपको आवश्यक जानकारी भरनी है।

-अब आपको अपना फॉर्म टिकट रुपयों के साथ काउंटर देना है और इसके बाद आपको परेड की टिकट मिल जाएगी। 

5379487